Bhopal Mandideep Breaking : औबेदुल्लागंज की 7 दुकानों में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

भोपाल। Bhopal Mandideep Breaking : भोपाल के मंडीदीप स्थित औबदुल्लागंज की 7 दुकानों में भीषण आग गई है।Bhopal Mandideep Breaking : जिससे वहां रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। mp breaking news घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 4 बजे ही है। जहां देखते ही देखते एक एक करके 7 दुकानों में भीषण आग लग गई। धीरे—धीरे करके आग सभी दुकानों में फैल गई। हालांकि घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है।