भोपाल लव जिहाद केस: स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए जाएगी टीम, राज उगलेंगे आरोपी साहिल और साद

Bhopal love Jihad Case Spot Verification: भोपाल के लव जिहाद रेप केस मामले में जांच आगे बढ़ गई है। अब एसआईटी की टीम स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए जाएगी। जिसमें आरोपी साहिल और साद का स्पॉट वेरिफिकेशन होगा।

Bhopal love Jihad Case Spot Verification

Bhopal love Jihad Case Spot Verification

हाइलाइट्स

  • तीन आरोपी जेल भेजे गए
  • दो आरोपी से पूछताछ जारी
  • एक आरोपी अब भी फरार

Bhopal love Jihad Case Spot Verification: भोपाल के लव जिहाद रेप केस मामले में जांच आगे बढ़ गई है। अब एसआईटी (SIT) की टीम स्पॉट वेरिफिकेशन ( Spot Verification) के लिए जाएगी। जिसमें आरोपी साहिल और साद का स्पॉट वेरिफिकेशन होगा। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission Women) की तीन सदस्यीय टीम दिल्ली लौट चुकी हैं।

जांच टीम के मुताबिक, लव जिहाद (love Jihad) रेप केस मामलें से जुड़े आरोपी साहिल (Sahil) और साद (Saad) पूछताछ चल रही है। जिसमें दोनों आरोपियों से कुछ बड़े राज सामने आने की उम्मीद है। इस केस का छठवां आरोपी अबरार (Abrar) अब भी पकड़ से बाहर है। यह सभी आरोपी हिंदू छात्राओं (Hindu Girls) को निशाना बनाते थे। पुलिस अब भी अबरार की तलाश जारी है।

आज खत्म होगी साहिल की पीआर

भोपाल लव जिहाद रेप केस के मामले में अशोका गार्डन पुलिस (Ashoka Garden Police) 6 मई को मुख्य आरोपी फरहान खान (Farhan Khan), नबील खान (Nabeel Khan) और अली (Ali) को जेल भेजे गए। जहांगीराबाद पुलिस (Jahangirabad Police) ने आरोपी साहिल को रिमांड (remand) पर लिया है। कोर्ट से पुलिस को साहिल की 8 मई तक की रिमांड मिली है। आज पूछताछ के बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस साद से भी पूछताछ कर रही है।

छठवां आरोपी अबरार अब भी फरार

इस केस से जुड़ा पश्चिम बंगाल निवासी छठवां आरोपी अबरार खान अब तक फरार चल रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीम उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। अबरार ने मुख्य आरोपी फरहान खान को हिंदू छात्राओं के अश्लील वीडियो पोर्न साइट पर बेचने का आइडिया दिया था। अबरार पोर्न साइट पर वीडियो बेचने का तरीका भी सीख रहा था।

ये भी पढ़ें: UP Gold Price Today: सोने के भाव में मामुली बढ़त, जानें आज का ताजा रेट 

जांच कर आयोग की टीम लौटी

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission Women) की तीन सदस्यीय टीम लव जिहाद रेप केस से जुड़े कॉलेज, आरोपियों पर चल रही जांच, पीड़ित छात्राओं और उनके परिजन के बयान लेकर दिल्ली लौट चुकी हैं। जांच टीम रिपोर्ट बनाकर आयोग अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अलग-अलग और देरी से एफआईआर करने पर पुलिस पर नाराजगी जताई गई। संबंधित कॉलेज प्रबंधन को भी लापरवाही पर लताड़ लगाई गई।

MP में लाड़ली बहना योजना में अभी नहीं जुड़ेंगे नए नाम, सीएम मोहन यादव बाद में लेंगे फैसला

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना को लेकर एक बार फिर महिलाओं की उम्मीदों को झटका लगा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में योजना में नए नाम जोड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article