Bhopal Light Gul : बुधवार को राजधानी में 5 घंटे के लिए बिजली गुल, ये इलाकें हैं शामिल

Bhopal Light Gul : बुधवार को राजधानी में 5 घंटे के लिए बिजली गुल, ये इलाकें हैं शामिल bhopal-light-gul-power-failure-for-5-hours-in-the-capital-on-wednesday-these-areas-are-included-pds

Bhopal Light Gul : बुधवार को राजधानी में 5 घंटे के लिए बिजली गुल, ये इलाकें हैं शामिल

भोपाल। Bhopal Light Gul राजधानी भोपाल में आज शहरवासियों को परेशानी झेलने पड़ सकती है। mp breaking news जी हां आज मैंटेनेंस के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बुधवार को 5 घंटे की बिजली कटौती से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। रखरखाव के चलते बिजली सप्ताई को बंद कर दी जाएगी।

परीक्षा के चलते बढ़ सकती है समस्या —
आपको बता दें प्रतिदिन रखरखाव के चलते कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। ​इसी के चलते राजधानी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। परीक्षा का दौर चल रहा है ऐसे में हो सकता है कुछ लोगों को इससे समस्या हो। लेकिन ठंड का मौसम होने के चलते थोड़ी राहत हो सकती है।

यहां नहीं होगी बिजली सप्ताई —
गौतम नगर, नारियलखेड़ा, पीपल चौराहा, वर्धमान ग्रीन सिटी, अहिंसा विहार, गैस राहत, राजीव नगर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं। आपको बता दे बिजली न होने से रोजमर्रा के कई काम प्रभावित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article