भोपाल: राजधानी के रहवासियों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल को लागू हो सकती है नई गाइड लाइन, नई गाइड लाइन के तहत बढ़ेंगे जमीनों के दाम, प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप का बयान ‘तीन दिन में दावे आपत्ति का निराकरण करने कहा है’, निराकरण के बाद जो दाम तय होंगे वो सामने आएंगे’, प्रभारी मंत्री ने 1 अप्रैल से दाम बढ़ने के दिए संकेत