Bhopal Lal bus death: लाल बस ने महिला को रौंदा , मौके पर मौत

Bhopal Lal bus death: लाल बस ने महिला को रौंदा , मौके पर मौत

MP/Bhopal Accident News: तेजी से सड़कों दौड रही एक लाल बस ने आज एक महिला की जान ले ली। ये पहली बार नहीं जब शहर की लाल बस ने किसी की जान ली हो इसके पहले भी अब तक सैकड़ों लोगों की जान लाल बस के द्वारा हो चुकी ​है। ताजा मामला एक बार फिर राजधानी भोपाल के तलैया क्षेत्र से आया है जहां एक बस ने महिला को रौंद दिया। इस हादसे में ​महिला की मौत हो गई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। राजधानी में लोग आए दिन सड़क हादसों का शिकार हो रहे है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे पहले भी सड़क हादसे में कई जाने जा चुकी हैं। यही नहीं प्रदेशभर में सड़क हादसे में आए दिन लोगों की जान जा रही है।

read more-  Banswara Ambulance Video Viral: अचानक एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म होने पर मरीज की मौत ! वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article