Bhopal Lady Don (Viral Video) : राजधानी में बंदूक से खेलने वाली लेडी डॉन, वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। गुंडागर्दी के मामले में शहर में Bhopal Lady Don (Viral Video) पुरुषों के साथ—साथ महिलाएं भी धमा—चौकड़ी मचाने लगी हैं। इन दिनों भोपाल में बंदूक से खेलते हुए वीडियों वायरल हो रहा है। आपको बता दें इस लेडी डॉन के तार अजय चोटी हत्याकांड से जुड़े भी बताए जा रहे हैं। वीडियों वायरल होने के बाद भोपाल पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज —
आपको बता दें इस लेडी—डॉन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इसका भाई अमित सट्टा कारोबार से जुड़ा हैं।
खबर एक नजर —
- राजधानी में लेडी डॉन का आतंक
- बंदूक से खेलते लेडी डॉन का वीडियो हो रहा वायरल
- लेडी डॉन के अजय चोटी हत्याकांड से जुड़े तार
- भोपाल पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- लेडी-डॉन पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
- लेडी-डॉन का भाई अमित भी सुर्खियों में
- सट्टे के कारोबार में है लिप्त
- लेडी डॉन के भाई डॉन से कम नहीं
- हाथ में तलवार लहराते अमित का वीडियो वायरल
Share This
0 Comments