भोपाल। शहर में आए दिन Bhopal KoheFiza Firing जमीन को लेकर विवादों mpbreaking news की घटनाएं होती रहती हैं। bhopal breaking कोहेफिजा इलाके में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब मिलन शादी हॉल के पास दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट की गई। इस दौरान गोलियां भी चली है और जमकर फायरिंग हुई। जिसके बाद रहवासी इलाके में दहशत का माहौल है। आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के गिरोह ने चलाई गोलियां चलाई हैं। जिसके बाद मौके पर कोहेफिजा पुलिस मौजूद है। जहां मिलन शादी हाल के पीछे जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां चली थी।