Bhopal Kirana Store Home Delivery : एक फोन कॉल से घर पर मिल सकेगा खाने का सामान! हेल्‍पलाइन नंबर जारी

प्रदेश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए Bhopal Kirana Store Home Delivery सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है। इसको लेकर सरकार समेत तमाम आला अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।

Bhopal Kirana Store Home Delivery : एक फोन कॉल से घर पर मिल सकेगा खाने का सामान! हेल्‍पलाइन नंबर जारी

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए Bhopal Kirana Store Home Delivery सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है। इसको लेकर सरकार समेत तमाम आला अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। हर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की जा रही है। इसके बाद भी कोरोना के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार अब सख्त एक्शन के मोड में दिख रही है। बताया जा रहा है कि जिला क्राइसिस मैनेजमेंट भोपाल द्वारा जल्द ही जिले में 15 मई त​क कोरोना कफ्र्य लगाया जा सकता है। हालांकि अभी सिर्फ इस बात के संकेत हुए है अब इस पर फैसला कब होता इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा लोगों को किराना सामान में किसी तर​ह की परेशानी न हो इस लिए जिले भर के लोगों के लिए किराना दुकानों के नंबर जारी किए है जिससे लोग इन नंबरों पर कॉल करने किराना सामान मंगवा सकते है। नगर निगम ने बताया कि नागरिकों को घर घर किराना सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 54 व्यापारियों / वाहनों को जिला प्रशासन ने दी अनुमति जोनल अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए है। शहरवासी इन व्यवसायियों के नम्बरों पर संपर्क कर सामान मंगवा सकेंगे

घर घर किराना सामग्री उपलब्ध कराने हेतु किराना व्यापारियों की जोन क्रमांक 01 से 19 तक सूची

bhopal-kirana-store-home-delivery-one-can-get-food-at-home-with-a-phone-call-helpline-number-releasedbhopal-kirana-store-home-delivery-one-can-get-food-at-home-with-a-phone-call-helpline-number-released

bhopal-kirana-store-home-delivery-one-can-get-food-at-home-with-a-phone-call-helpline-number-released

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article