भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ( ICICI ) आईसीआईसीआई बैंक कर्मी के अपहरण और उसकी मां से फोन पर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि बैंककर्मी 33 वर्षीय राहुल राय के अपहरण की साजिश का मास्टर माइंड उसका मामा ही निकला। बैंक कर्मी पीड़ित राहुल राय के मामा अनुपमदास ने ही अपने दो साथियों के साथ अपने भांजे के अपहरण की साजिश रची थी। जिसके बाद आरोपी अनुपमदास के दो साथियों हंसराज और आदित्य ने राहुल का अपहरण किया।
अपहरण करने के बाद आरोपियों ने राहुल के फोन से ही उसकी मां को फोन कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की। लेकिन जब परेशान राहुल की मां ने इस मामले की शिकायत एमपी नगर थाने में की तो अपहरण करने वाले आरोपी घबरा गए। थाने में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आरोपियों ने बैंककर्मी को घायल कर जंगल में फेंक दिया। रातीबढ़ पुलिस को राहुल बेसुध हालत में भोपाल और सीहोर क्षेत्र के जंगल से मिला था। उसे तत्कार अस्पताल ले जाया गया। राहुल के बयानों के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फिरौती के रुपए लेकर फरियादी का मामा और उसके दोनो साथी भागने की फिराक में थे। लेकिन उनका यह प्लान कामयाब नहीं हो सका।
जरूर पढ़ें – Narmadapuram Railway Station : स्टेशन मास्टर दौड़े; 5 सेकंड में पार किए 4 ट्रैक-एक नाली और हो गए कामयाब
जरूर पढ़ें – Bhopal Bribery News : 25000 रुपए की रिश्वत लेते कार्यपालन यंत्री को दबोचा