Model Khushbu Death Case: मॉडल खुशबू की मौत बनी रहस्य, अब पुलिस करेगी स्लाइड सैंपलिंग, कासिम का निकला दुबई कनेक्शन!

भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या कासिम ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए या कोई दवाई दी थी। साथ ही, कासिम के दुबई कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

Model Khushbu Death Case: मॉडल खुशबू की मौत बनी रहस्य, अब पुलिस करेगी स्लाइड सैंपलिंग, कासिम का निकला दुबई कनेक्शन!

हाइलाइट्स

  • भोपाल की मॉडल खुशबू की मौत का रहस्य गहराया।
  • बॉयफ्रेंड कासिम गिरफ्तार, पुलिस ने की पूछताछ।
  • आरोपी कासिम का दुबई कनेक्शन आया सामने।

Bhopal Model Khushbu Ahirwar Death Case Update: 'डायमंड गर्ल' नाम से फेमस भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत ने सबको चौंका दिया है। संदिग्ध हालात में हुई मॉडल की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लंबे समय से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। खुशबू की मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए पुलिस अब स्लाइड सैंपलिंग और फॉरेंसिक जांच शुरू कराएगी। अब मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी कासिम का दुबई कनेक्शन निकला है। पुलिस के मुताबिक कासिम कुछ दिन पहले दुबई से लौटा था। वह दुबई में काम के सिलसिले में कुछ दिन रुका था। अब पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी।

आरोपी बॉयफ्रेंड कासिम की गिरफ्तारी

भोपाल की 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में छोला मंदिर थाना पुलिस ने पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी बॉयफ्रेंड कासिम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कासिम बार-बार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था और खुद को बेगुनाह बता रहा था। उसने खुशबू के साथ किसी तरह की मारपीट करने से इनकार किया है। उसने बताया कि वह खुशबू से शादी करना चाहता था और उसे उज्जैन में अपने परिवार से मिलाने भी ले गया था। उज्जैन जाने से पहले इसने खुद खुशबू की मां को भी फोन करके दोनों के संबंधों की जानकारी दी थी।

पुलिस पूछताछ में कासिम ने कबूला कि वह और खुशबू पिछले 16 महीने से लिव-इन रिलेशन में थे और खुशबू के गर्भ में पल रहा बच्चा उसी का था। दोनों की मुलाकात भोपाल के एक लाउंज में हुई थी और धीरे-धीरे सोशल मीडिया के ज़रिए रिश्ते आगे बढ़े।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...Khushbu Ahirwar: प्रेग्नेंट खुशबू पहले भी कर चुकी थी खुदकुशी की कोशिश! कासिम के खिलाफ SC-ST एक्ट का केस दर्ज

संदिग्ध हालात में हुई थी मौत

खुशबू अहिरवार की मौत सोमवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। शुरुआती जांच में पता चला कि वह गर्भवती थी और उसकी फैलोपियन ट्यूब फटने से मौत हुई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या कासिम ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए या कोई दवाई दी थी।

इधर, छोला मंदिर थाना प्रभारी सरस्वती चौधरी ने बताया कि आरोपी कासिम अहमद से लगातार पूछताछ की जा रही है। उसे अदालत में पेश कर दिया गया है। वहीं, जांच के दौरान खुशबू अहिरवार का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है, जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही हैं। छोला मंदिर थाना पुलिस ने इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट, मारपीट की धाराओं और मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस केस के हर एंगल की गहराई से जांच कर रही है।

publive-image

दुबई कनेक्शन की जांच

पुलिस के अनुसार, आरोपी कासिम कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा था, जहाँ वह कुछ समय के लिए काम के सिलसिले में गया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस विदेश यात्रा का कोई लिंक खुशबू की मौत से जुड़ा हुआ है।

जांच के नए एंगल

पुलिस को खुशबू के फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला। इस कारण जांच कुछ समय के लिए रोकी गई थी। अब पुलिस ने फ्लैट से सबूत जुटाकर स्लाइड सैंपलिंग शुरू कर दी है। एसीपी आदित्यराज ठाकुर ने बताया कि “खुशबू की मौत रहस्य बनी हुई है। यह जांच की जाएगी कि आखिर फैलोपियन ट्यूब कैसे फटी और क्या कोई दवा दी गई थी।”

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article