भोपाल। Bhopal Katju Labour Complex शहर के काटजू अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए नई सुविधा शुरू हो गई है। mp news यहां 30 करोड़ की लागत से बने शहर के सबसे Bhopal news बड़े लेबर रूम कॉम्प्लेक्स शुरू हो गया है। इसके लिए आज से मरीजों की भर्ती भी शुरू हो गई है। दूसरे दिन 2 मरीजों भर्ती हुई। इस सुविधा के शुरू होने के बाद शहर के सुल्तानिया और जेपी अस्पताल का भार कम होगा। इस अस्पताल को पूरी तरह कॉम्प्लेक्स के रूप मे बनाया गया है। जिसमें एक बड़े लेबर रूप के अलावा 150 वार्ड भी बनाए गए हैं।
ये सुविधाएं होंगी सुविधाएं —
आपको बता दें इस बड़े लेबर रूम के अलावा बड़े दो छोटे लेबर रूम भी बनाए गए हैं। इसके अलावा डिलेवरी के बाद मरीज की देख—रेख के लिए पास में ही आईसीयू वार्ड भी बनाए गए हैं। ताकि डिलेवरी के बाद मरीज को ज्यादा दूर न ले जाना पड़े। आपको बता दें नए काटजू और मेटरनटी और चाइल्ड हॉस्पिटल में एसएनसीयू, आईसीयू, लेबर रूम के साथ—साथ जनरल वार्ड भी तैयार किए गए हैं।
दूसरी मंजिल पर 50 आईसीयू वार्ड —
आपको बता दें अस्पताल को पूरी तरह जच्चा और बच्चा के लिए डेडिकेट किया गया है। 30 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल की दूसरी मंजिल पर 50 आईसीयू वार्ड बनाए गए हैं। तीसरी और चौथी मंजिल पर 150 वार्ड बनाए गए हैं।
जेपी और सुल्तानियां अस्पताल का भार होगा कम —
आपको बता दें काटजू हॉस्पिटल के इस एमसीएच शुरू होने के बाद जेपी और सुल्तानियां अस्पताल का भार कम होगा। आपको बता दें सुल्तानिया अस्पताल की क्षमता 235 मरीजों की है जबकि यहां प्रतिदिन 250 गर्भवती महिलाएं रोजाना आती हैं।