Advertisment

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन को मंजूरी: 7 घंटे में पूरी होगी दूरी, प्रयागराज समेत इन जिलों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Bhopal-Kanpur Economic Corridor: भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन को मंजूरी अब यह दूरी मात्र 7 घंटे में पूरी होगी

author-image
Rohit Sahu
भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन को मंजूरी: 7 घंटे में पूरी होगी दूरी, प्रयागराज समेत इन जिलों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Bhopal-Kanpur Economic Corridor: मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार से एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। भोपाल से कानपुर तक के इकोनॉमिक कॉरिडोर को फोरलेन में अपग्रेड करने के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की लागत की मंजूरी दे दी गई है। इससे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच आर्थिक आधार मजबूत होगा। इस कॉरिडोर के बनने के बाद भोपाल समेत एमपी के कई शहर यूपी के कानपुर, प्रयागराज, वराणसी जैसे शहरों से कनेक्ट हो सकेंगे।

Advertisment
नितिन गड़करी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1846843170229047618

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी कि भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए विभिन्न पैकेजों—भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सताईघाट से चौका, और चौका से कैमाहा—के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार, यात्रा समय में कमी, सड़क सुरक्षा में वृद्धि, और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी लाने की उम्मीद है, जिससे समग्र विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए 1-2 दिन में आएगी कांग्रेस की सूची: उम्मीदवारों के नाम तय, इन्हें मिल सकता है मौका

इन शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

भोपाल कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में फोरलेन रोड के बाद भोपाल से यूपी के कई शहरों से एमपी के कई शहरों की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। भोपाल से विदिशा, ग्यारसपुर से होकर बुंदेलखंड के कुछ शहरों ललितपुर, उरई होते हुए यूपी के कानपुर तक जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से भोपाल से कानपुर की दूरी महज 7 घंटे में पूरी हो सकेगी। इस हाईवे के निर्माण से यूपी के कानपुर सहित लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। वहीं बुंदेलखंड जाने वाले लोगों के लिए काफी आसानी होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Promotion News: छत्तीसगढ़ के PWD विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के प्रमोशन, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को दिया धन्यवाद


तीन साल में पूरा होगा निर्माण

इस परियोजना को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, और इसे 2026 तक समाप्त किया जाएगा। यदि बुंदेलखंड की बात करें, तो यूपी के झांसी, महोबा और हमीरपुर के अलावा, मध्य प्रदेश के सागर और छतरपुर के माध्यम से भोपाल और कानपुर सड़क मार्ग से जुड़े हुए हैं। हालांकि, सागर-कानपुर मार्ग टू लेन होने के कारण यातायात पर काफी दबाव है। इसे वर्तमान में फोर लेन में विकसित किया जा रहा है, और भविष्य में इसे फोर प्लस टू यानी सिक्स लेन में बदला जाएगा।

Advertisment
Bhopal-Kanpur Economic Corridor Bhopal Corridor Bhopal Kanpur Highway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें