कफन ओढ़कर दो लाश सड़कों पर घूम रही थीं। उन्हें दफनाने जा रहे लोग कब्र लेकर यहां-वहां भटकते नजर आ रहे थे.. जिसने भी यह नजारा देखा तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ… दरअसल ये नजारा राजधानी भोपाल से सामने आया है.. यहां मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान पर कब्जा करने का आरोप लगाया… उनका कहना है कि कोलार के अकबरपुर बंजारी में कब्रिस्तान की जमीन पर गौशाला का भूमिपूजन कर दिया गया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर इसका आरोप लगाया। अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया तो समाज के लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। लोग प्रदर्शन करते हुए वक्फ के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान दो युवकों को कफ़न में लपेटकर सड़क पर घुमाया गया।