Bhopal: JP अस्पताल में अंबेडकर जयंती पर 3 घंटे रहेगी OPD, लगातार अवकाश की वजह से लिया निर्णय, जानें कब तक मिलेगा इलाज

Bhopal News: 12 अप्रैल हनुमान जयंती, रविवार के शासकीय अवकाश से बढ़ी मरीजों की परेशानी, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का तीसरा शासकीय अवकाश

Jp Hospital

भोपाल का जेपी अस्पताल।

Bhopal News: भोपाल के जय प्रकाश (Jp) अस्पताल में 14 अप्रैल, सोमवार को तीन घंटे की ओपीडी (OPD) संचालित की जाएगी। जेपी अस्पताल (JP Hospital) प्रबंधन ने यह निर्णय शनिवार और रविवार के लगातार 3 अवकाश को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि सोमवार के शासकीय अवकाश में मरीजों की असुविधा न हो।

दो दिन बंद रहा मरीजों का इलाज

दरअसल, 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman jayanti) व शासकीय अवकाश की वजह से अस्पताल में ओपीडी बंद रही। अगले दिन 13 अप्रैल, रविवार (Sunday) को भी शासकीय अवकाश की वजह से मरीजों का उपचार बंद रहा। 14 अप्रैल, सोमवार अंबेडकर जयंती (Ambedkar jayanti) पर राज्य सरकार की ओर से तीसरा अवकाश घोषित किया गया।

चिकित्सक-पैरामेडिकल स्टॉफ की रहेगी ड्यूटी

जेपी अस्पताल के डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक, लगातार दो दिन के अवकाश होने के कारण मरीजों को उपचार लेने में असुविधा न हो, इसे देखते हुए 3 घंटे की ओपीडी संचालित रखने के निर्देश दिए जारी किए गए हैं। चिकित्सकों (Doctors) और पैरामेडिकल स्टाफ को भी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

दोपहर 12 बजे तक होगी ओपीडी

जेपी अस्पताल प्रबंधन से जारी निर्देश के मुताबिक, 14 अप्रैल, सोमवार को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं की ओपीडी सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bhopal MANIT: फूड डिपार्टमेंट की टीम पहुंची मैनिट हॉस्टल की मेस, टेस्टिंग के लिए खाद्य पदार्थों के भेजे 6 सैंपल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article