Bhopal JK Road : 20 करोड़ से बनकर तैयार होगी ये सड़क, मिली बड़ी सौग़ात

Bhopal JK Road Bhopal JK Road : 20 करोड़ से बनकर तैयार होगी ये सड़क, मिली बड़ी सौग़ात

Bhopal JK Road : 20 करोड़ से बनकर तैयार होगी ये सड़क, मिली बड़ी सौग़ात

भोपाल। लोक निर्माण विभाग द्वारा गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र Bhopal JK Road  की दो महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा भूमि पूजन संपन्न किया गया। 20 करोड़ की लागत से जेके रोड का निर्माण होगा।

[caption id="attachment_206232" align="alignnone" width="1180"]Bhopal JK Road Bhopal JK Road[/caption]

बहुत बड़ी सौग़ात मिली
वहीं 25 करोड़ की लागत से इलाहाबाद बैंक से बी सेक्टर पिपलानी बाल ग्राम खजूरी गांव होते हुए 11 मील बाईपास को जोड़ने वाली दोनों सड़क क्षेत्र की लाइफ़लाइन कहलाती है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद और लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव के सहयोग से बहुत बड़ी सौग़ात मिली है।

Bhopal JK Road news in mp

सड़क नहीं सुधरी...
रायसेन रोड स्थित जेके रोड को 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। भाजपा विधायक कृष्णा ने कहा कि नरेला और गोविंदपुरा क्षेत्र को जोड़ने वाली जेके रोड को फोरलेन सीमेंट कांक्रीट बनाया जाएगा। विधायक कृष्णा गौर ने अपने महापौर कार्यकाल में यानी 2010 से 2015 के बीच इस सड़क को एक आदर्श रोड बनाने का काम शुरू किया था। कुछ काम हुएए लेकिन सड़क नहीं सुधरी।

आभार और धन्यवाद..
विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग मंत्री को कोटि कोटि आभार और धन्यवाद।

Bhopal JK Road news in madhya pradesh

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article