Bhopal Theft: ज्वेलर्स शॉप से ₹3.5 करोड़ की चोरी करने वाले निकले ऑटो चालक, नशा करने वालों के यहां करते थे वारदात

Bhopal Jewellers Shop Theft: भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने करोड़ों रुपये की ज्वेलरी चोरी के मामले का खुलासा। दो आरोपी ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया है।

Bhopal Jewellers Shop Theft

Bhopal Jewellers Shop Theft

हाइलाइट्स

  • ज्वेलर्स शॉप से सोना-चादी उड़ाया था
  • ऑटो चलाते हुए आरोपी करते थे रेकी
  • छोला इलाके की शॉप में हुई थी वारदात

Bhopal Jewellers Shop Theft: भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने करोड़ों रुपये की ज्वेलरी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपी ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया है। ये अक्सर उन लोगों के यहां वारदात करते थे, जो शाम को नशा कर गहरी नींद में सोते थे। फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

निशातपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया करीब ₹3 करोड़ 40 लाख कीमत का 3 किलो 300 ग्राम सोना, कीमत ₹1 लाख 20 हजार कीमत का 803 ग्राम चांदी और करीब ₹4 लाख 50 हजार नकद जब्त किया है। बरामदगी की कुल कीमत लगभग ₹3 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है।

बड़ी आसामी देख करते थे वारदात

पकड़े गए आरोपी हरीश यादव और दीपक सूर्यवंशी पेशे से ऑटो चालक थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह दोनों उन लोगों को निशाना बनाते थे, जो रात को नशा करते थे और फिर उनकी रेकी करते थे। बड़ी आसामी मालूम पड़ने पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

शराब पीकर सो गए थे ज्वेलर्स संचालक

ज्वेलर्स संचालक भोपाल के छोला इलाके में एक ज्वेलरी शॉप चलाता है। घर-घर जाकर भी जेवर बेचने का काम करता है। घटना के समय सागर से माल बेचकर लौट रहा था। घटना वाले दिन, ज्वेलर्स संचालक फरियादी भी शराब पीकर खाने के बाद सो गया था।

नींद खुली तो पाया सारा सोना गायब

सराफा कारोबारी के नशे में होने का फायदा उठाकर आरोपियों ने छोला इलाके में उनकी सराफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब ज्वेलर्स की नींद खुली तो उसने पाया कि उसका सारा सोना गायब है। जिसके बाद उसने निशातपुरा थाना पुलिस को शिकायत की।

Bhopal Power Cut: भोपाल के 45 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, रचना नगर समेत अन्य क्षेत्रों में प्रभावित होंगी सप्लाई

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut Schedule 10 October 2025: भोपाल शहर और आसपास के 45 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। शहर के रचना नगर, मनुआभान टेकड़ी समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article