Kumbh Trains Shortage: महाकुंभ के लिए और स्पेशल ट्रेनों की मांग! भोपाल, जबलपुर और कोटा से चल रहीं 43 ट्रेनें कम पड़ीं

West-Central Railway (WCR) Zone Mahakumbh Mela 2025 Special Trains Demand Update; महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनें कम पड़ रही हैं। इसलिए और स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की गई है।

mahakumbh

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए भोपाल, जबलपुर, काटा मंडल से 43 ट्रेनें चल रही हैं। भोपाल, इटारसी और बीना से 6 ट्रेनें चल रही हैं। पश्चिम-मध्य रेल (WCR) जोन के जबलपुर और कटनी से 10 ट्रेनें चल रही हैं। भोपाल, जबलपुर और कोटा के अलग-अलग स्टेशनों से कुल 43 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 20 से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। लेकिन, महाकुंभ जाने और वापस आने वालों के लिए ये ट्रेनें कम पड़ रही हैं। 

महाकुंभ के लिए और स्पेशल ट्रेनों की मांग

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक महाकुंभ के लिए कुछ और स्पेशल ट्रेनों की मांग की गई है। जल्दी ही कुछ और ट्रेनें आने वाली तारीखों के लिए शुरू होने की उम्मीद है। RKMP से 6, 17 और 20 फरवरी को स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं वापसी के लिए 7, 18 और 21 फरवरी को महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। सोगरिया से 24 जनवरी, 7, 14, 18 और 21 फरवरी को भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट बदला

महाकुंभ मेला 2025 के दौरान रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें अपने निर्धारित रूट के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। यह बदलाव 28 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।

परिवर्तित ट्रेनों की स्थिति 

  • ट्रेन क्रमांक 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस 28, 29 जनवरी 02 और 03 फरवरी।
  • ट्रेन क्रमांक 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 27 जनवरी।
  • ट्रेन क्रमांक 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 28,29 जनवरी, 02 और 03 फरवरी।
  • ट्रेन क्रमांक 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस 28-29 जनवरी, 02 और 03 फरवरी।
  • ट्रेन क्रमांक 22130 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 03 फरवरी।
  • ट्रेन क्रमांक 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 29 जनवरी और 02 फरवरी।
  • ट्रेन क्रमांक 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जनवरी, 02 और 03 फरवरी को परिवर्तित रूट से चलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article