Bhopal IPL Crime News : क्राइम ब्रांच ने मोबाईल पर आईपीएल सट्टा खेलते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने मोबाईल पर आईपीएल Bhopal IPL Crime News सट्टा खेलते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच ने चार मोबाइल फोन जिनमे एप्पल कंपनी का ओप्पो कंपनी, लावा व सेमसंग कंपनी का फोन कीमत लाख व एक लेपटाप डेल कंपनी की कीमत-60 हजार एक आई 20 कार कीमती 7 लाख व नगदी 21 हजार रुपए जप्त किया है। कुल कीमती 9 लाख, 31 हजार का मॉल बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि शहर में हो रहे अवैध जुआ तथा आईपीएल मैच के सट्टों की कार्यवाही की जा रही है। डीआईजी बगंले पर विश्वनीय मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि तीन लडके मैकेनिक मार्केट में एक सिल्वर कलर की आई20 कार जिसका नम्बर mp04cp5377 है, में बैठकर मोबाईल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लिख रहे है। जो अपने पास लेपटाप भी लिये है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम को लड़के दिखे। तीनों लडकों से नाम पता पूछा जिनमे से एक लडके ने अपना नाम समीर उर्फ आशु दुसरे लडके ने अपना नाम प्रिंस त्रिपाठी पिता राजलाल त्रिपाठी तीसरे ने अपना नाम लक्ष्मीनारायण रजक पिता कन्हैयालाल बताया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि तीनों को पकड़ा गया है पूछताछ जारी है।
0 Comments