Bhopal Indore Police Commissioner System : कमिश्नर सिस्टम के एक साल पूरे, गृहमंत्री ने किया पुलिसकर्मियों का स्वागत

Bhopal Indore Police Commissioner System :  कमिश्नर सिस्टम के एक साल पूरे, गृहमंत्री ने किया पुलिसकर्मियों का स्वागत

भोपाल। भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू हुए एक साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमिश्नर आफिस में DGP सुधीर सक्सेना और कमिश्नर मकरंद देउस्कर के साथ बैठक ली है। आपको बता दें प्रदेश में ये सिस्टम इंदौर ओर भोपाल लागू है। शुक्रवार को हुई इस बैठक में मंत्री द्वारा पुलिस​कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया।

अपराधियों का नेटवर्क किया ध्वस्त —
इस अवसर मंत्री ने कहा कि इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली सफल रही है। ‘एक साल में हमने कई बड़े सयुक्त अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त किया। नई टेक्नोलॉजी के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ भी जारी है। इस अवसर पर अधिकारियों ने अपनी कानून व्यवस्थाओं का प्रजेटेंशन दिया। इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था से 1 साल में अपराध पर नियंत्रण आया है। भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू हुए एक वर्ष पूरा हो गया है यह प्रणाली लागू होने के बाद शहर को कई अफसर मिले हैं, जो लगातार मॉनिटरिंग करते हैं, इसका परिणाम है कि हर प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच की जाती है. सभी को अलग-अलग शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है. लिहाजा सभी शत प्रतिशत देने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article