भोपाल। शहर में कई जगहों में भूमि को लेकर अलग-अलग लोगों ने, बिना डायवर्सन, रजिस्ट्रेशन और टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग की बिना अनुमति के ही दुकानों का निर्माण कर दिया था। वहीं, दूसरी कई जगहों पर भी बिना डायवर्सन, रजिस्ट्रेशन के ही कॉलोनी डेवलप की जा रही है। अवैध कालोनीयों को जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर-निगम के अमले ने पुलिस के सहायता से हटाया है।
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही
जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अवैध निर्माण को हटाकर शासकीय भूमि मुक्त करने एवं अवैध दुकानों को हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया। एंव भू-माफियाओं के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की गई। हुजूर तहसील की शासकीय भूमि पर विकास कुशवाह पिता शिवनाथ कुशवाह ने अवैध रूप से कई दुकानों का निर्माण करवा रखा था। और अन्य लोगों ने भी अवैध रूप से व्यावसायिक दुकाने खोल कर जमीन पर कब्जा कररखा है। कब्जा की गई जमीन का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए था। किसी भी अनुमति के बिना ही शासकीय भूमि पर व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया गया था। एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस विभाग एवं नगर निगम भोपाल ने कार्रवाई की और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया
शिव रियलिटी प्रोपराइटर
कोलार तहसील में ग्राम देहरी कला में भी शिव रियलिटी प्रोपराइटर मीनाक्षी नंदवानी की डेवलप की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करते हुए कॉलोनी की रोड एवं दीवारों को भी नष्ट किया गया। सरकारी जमीनों से रास्ते एवं दीवार को हटाया गया उक्त भूमि का बाजार मूल्य 11 करोड़ रुपये है।