Advertisment

Ijtima Bhopal Routes Divert: भोपाल में मजहबी इज्तिमा आज से, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रूट

Ijtima Bhopal Traffic Routes Divert: भोपाल में मजहबी इज्तिमा आज से, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रूट, ये हैं हेल्प लाइन नंबर

author-image
Preeti Dwivedi
Ijtima Bhopal Routes Divert: भोपाल में मजहबी इज्तिमा आज से, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रूट

भोपाल। Ijtima Bhopal Routes Divert: राजधानी भोपाल में मजहबी इज्तिमा आज 8 दिसंबर से शुरू हो गया है। जिसमें दुनिया भर के 10 लाख से अधिक लोग शामिल होने की उम्मीद है। घासीपुरा ईटखेड़ी में चल रहे इस कार्यक्रम के चलते शहर में कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है। यदि आप भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो ये रूट्स अपनाएं। भोपाल ट्रेफिक (Bhopal Traffic) द्वारा ये रूट चार्ट शेयर किया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/dcpbpl_Traffic/status/1732752792580993079

11 दिसंबर तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

भोपाल ट्रेफिक पुलिस (Bhopal  Traffic Police) द्वारा ट्वीट कर इस रूट्स के बारे में जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार दिनांक 8 दिसंबर -11 दिसबर तक #इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेड़ी में किया जा रहा है, इस दौरान पुराना शहर भोपाल से इस्तिमा स्थल की ओर मार्गो में अत्यधिक यातायात दबाव होने के कारण परिवर्तित यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था जन सुविधा के लिए उपलब्ध है।

आज से भोपाल के ये रूट्स डायवर्ट

08.12.2023 से 11.12.2023 तक इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेडी में किया जा रहा है। दिनांक 11.12.2023 को दुआ की नमाज में प्रातः 06:00 बजे से पुराना शहर भोपाल से इज्तिमा स्थल (Ijtima in Bhopal) की ओर आवागमन करने वाले मार्गों जैसे- मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर बायपास, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय एवं वाहनों के सड़कों पर होने से अत्यधिक यातायात दबाव रहेगा । आम जन से अनुरोध है कि पुराने शहर व इज्तिमा स्थल की ओर आने-जाने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

bhopal-route-chart-8-dec

(A) राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल/ मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन

* भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बाायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें।
* भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्र-02, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेट फार्म क्रंमाक 01 की ओर आवागमन कर सकेगें।

Advertisment

(B) भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन

• सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें। आईएसबीटी (Bhopal ISBT) से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बसों के नए रूट्स

• इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं। हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisment

• विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चौपडा बायपास, से भानपुर चौराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगीं।

• बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगीं।

bhopal-route-chart-8-dec

(C) दिनांक- 10.12.2023 को भारी एवं अन्य वाहनो के लिए डायवर्सन व्यवस्थाः-

Advertisment

• दिनांक-10.12.2023 को रात्रि 21:00 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा।

01. इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नही पा सकेंगे। इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया
जायेगा।

02. गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नही पा सकेंगे इन्हे व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, श्यामपुर, सीहोर के
रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जावेगा।

03. रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् ही
भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जावेगा।

04. विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नही होगा।

05. इन्दौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।

06. बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगें।

07. कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेल्वे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जावेगा।

(D) इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

01. विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चौराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।

02. सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चौराहा से मीना चौराहा बायपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।

03. भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चौराहा होकर होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।

04. बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गॉलखेडी जोड होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।

bhopal-route-chart-8-dec

परेशानी से बचने के लिए ये हैं हेल्प लाइन नंबर

राजधानी भोपाल में मजहबी इज्तिमा (Ijtima Bhopal) को लेकर भोपाल ट्रेफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया हैं, कि किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होंने पर यातायात कन्ट्रोल के दूरभाष नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: 

CG News: सरगुजा में रुक-रुककर हो रही है बारिश, किसानों के चेहरों पर छाई चिंता

Kashi Vishwanath-Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जानें आगे क्या होगा

bhopal ijtima bhopal traffic routes bhopal traffice helpline numbers Ijtima Bhopal Traffic Routes Divert tabligi Ijtima in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें