Bhopal Ijtema 2025: भोपाल इज्तिमा के दौरान बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन, पुराने शहर में 17 नवंबर तक रहेगा भारी दबाव

Bhopal Ijtema 2025: आलमी इज्तिमा के दौरान भोपाल में 17 नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों पर रोक और 70 पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था लागू।

Bhopal Ijtema 2025: भोपाल इज्तिमा के दौरान बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन, पुराने शहर में 17 नवंबर तक रहेगा भारी दबाव

हाइलाइट्स

  • पुराने शहर में 17 नवंबर तक भारी ट्रैफिक दबाव

  • बसों और भारी वाहनों पर कई रूट डायवर्ट

  • इज्तिमा स्थल के लिए 70 पार्किंग जोन तैयार

Bhopal Ijtema Traffic Diversion: भोपाल में 14 से 17 नवंबर तक चल रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल गई है। घासीपुरा ईंटखेड़ी में आयोजित इस सालाना जलसे में लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पुराने शहर से लेकर बायपास तक कई मार्गों पर दबाव बढ़ेगा और कई रास्तों पर भारी वाहनों की एंट्री रोकी जाएगी। दुआ की नमाज वाले दिन 17 नवंबर की सुबह खास तौर पर जाम की स्थिति बन सकती है।

पुराने शहर से इज्तिमा मार्गों पर भारी दबाव

17 नवंबर को सुबह छह बजे से पुराने शहर से इज्तिमा स्थल की ओर जाने वाली सड़कें भारी भीड़ झेलेंगी। मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा, करोंद, भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी, नादरा बस स्टैंड, भारत टॉकीज और बोगदा पुल जैसे इलाकों में दबाव बढ़ेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचते हुए वैकल्पिक रूट का उपयोग करें ताकि गैर-जरूरी भीड़ न बने।

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के लिए तय रूट

एयरपोर्ट जाने वाले वाहन वीआईपी रोड और लालघाटी मार्ग से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए रोशनपुरा, लिंक रोड-2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, प्रभात चौक और 80 फीट रोड से प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर पहुंचने की सुविधा दी गई है, ताकि शहर के भीड़ वाले हिस्सों से बचा जा सके।

बसों के लिए अलग डायवर्जन

सागर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल से आने वाली बसें मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका और सांची दुग्ध संघ से होते हुए आईएसबीटी तक जाएंगी। नादरा बस स्टैंड की ओर इन बसों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। विदिशा से आने वाली बसें सूखीसेवनिया-छैपड़ा बायपास-भानपुर रोटरी तक ही लाई जाएंगी। बैरसिया से आने वाली बसें गोलखेड़ी–तारासेवनिया–मुबारकपुर बायपास–खजूरी बायपास से होकर बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पहुंचेंगी।

भारी वाहनों पर रोक

15 नवंबर की सुबह 7 बजे से करोंद चौक तक बैरसिया रोड पर भारी वाहन, डंपर और मिक्सर जैसे कॉमर्शियल वाहन नहीं चल सकेंगे। 17 नवंबर की सुबह 4 बजे से सभी सीमावर्ती जिलों से भोपाल में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा ताकि शहर के भीतर ट्रैफिक सामान्य रह सके।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: अगले 4 दिन तक प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

यहां रहेगा मुख्य डायवर्जन

इंदौर और सीहोर से आने वाले भारी वाहन सीहोर सीमा पर रोके जाएंगे या इच्छावर-बुधनी मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। गुना और राजगढ़ की ओर से आने वाले ट्रक ब्यावरा पर रोके जाएंगे या कुरावर–श्यामपुर–सीहोर मार्ग से भेजे जाएंगे। रायसेन और मंडीदीप से आने वाले वाहन बिलखिरिया सीमा पर ही रोक दिए जाएंगे। विदिशा से बैरसिया रोड की ओर आने वाले वाहन भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हल्के वाहन जो इंदौर से होशंगाबाद की दिशा में हैं, उन्हें सीहोर–झागरिया–भदभदा–मानसरोवर–मिसरोद मार्ग से आवाजाही की अनुमति दी गई है। बैरसिया की ओर से आने वाले हल्के वाहन गोलखेड़ी–तारासेवनिया–परवलिया रोड से शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

इज्तिमा स्थल की पार्किंग व्यवस्था

विदिशा दिशा से आने वाले वाहन लांबाखेड़ा बायपास चौराहा से तय पार्किंग ज़ोन में ले जाए जाएंगे। सीहोर और राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर–मीना बायपास से निर्धारित पार्किंग में प्रवेश करेंगे। बैरसिया की तरफ से आने वाले वाहन गोलखेड़ी जोड़ से पार्किंग क्षेत्र तक पहुंचेंगे। दोपहिया, चारपहिया, बस और दूसरे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है ताकि भीड़ नियंत्रित रहे।

120 एकड़ में पंडाल, 300 एकड़ में पार्किंग

कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉक्टर उमर हफीज के मुताबिक इस बार पंडाल का क्षेत्रफल 120 एकड़ तक बढ़ाया गया है। जायरीन की संख्या को देखते हुए पार्किंग एरिया को 300 एकड़ से अधिक तक फैलाया गया है। कुल 70 पार्किंग ज़ोन बनाए जा रहे हैं ताकि ट्रैफिक मैनेजमेंट smooth रहे और किसी तरह की दिक्कत न हो।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

किसी भी असुविधा की स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

कंट्रोल रूम नंबर: 0755-2677340, 2443850

ट्रैफिक हेल्पलाइन: 7587602055

MP Property Registry Digital: अब घर बैठे डाउनलोड करें 25 साल पुरानी रजिस्ट्री, 50 लाख रजिस्ट्री को किया जा रहा डिजिटल

प्रदेश में प्रॉपर्टी से जुड़े पुराने रिकॉर्ड तक पहुंचना अब आसान होने जा रहा है। सरकार 2000 से 2015 तक की मैन्युअल रजिस्ट्री को डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध करा रही है, जिससे लोग बिना कार्यालय जाए घर बैठे अपनी पुरानी रजिस्ट्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें वह रिकॉर्ड भी शामिल है जो अब तक केवल तहसील या रजिस्ट्री कार्यालय में रखे पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article