Bhopal Hyderabad Flight: भोपाल-हैदराबाद नई फ्लाइट 1 अक्टूबर से, अब रोजाना दो उड़ानें

Bhopal Hyderabad IndiGo Flight Details Update: राजा भोज एयरपोर्ट से 1 अक्टूबर से हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट शुरू हो रही है। इंडिगो की यह फ्लाइट रात के समय भोपाल से उड़ान भरेगी

Bhopal Hyderabad Flight

Bhopal Hyderabad Flight

हाइलाइट्स

  • अभी हैदराबाद के लिए दोपहर में फ्लाइट
  • 1 अक्टूबर से हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट 
  • नई फ्लाइट रात को भोपाल से रवाना होगी

Bhopal Hyderabad Flight: राजा भोज एयरपोर्ट से 1 अक्टूबर से हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट शुरू हो रही है। इंडिगो की यह फ्लाइट रात के समय भोपाल से उड़ान भरेगी। वर्तमान में संचालित फ्लाइट दोपहर के समय भोपाल से हैदराबाद रवाना होती है।
नई फ्लाइट के लिए बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। खासतौर पर हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्रियों को किराया ज्याद देना पड़ रहा है।

यात्रियों की डिमांड को लेकर फ्लाइट शुरू

राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि विभिन्न स्थानों के लिए फ्लाइट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को लेकर इंडिगो ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत हैदराबाद फ्लाइट शुरू की गई है। इससे पहले कंपनी ने 15 सितंबर से ही भोपाल से दिल्ली और बेंगलुरू, 21 सितंबर को भोपाल से अहमदाबाद फ्लाइट शुरू की है। रायपुर और एअर इंडिया की फलाइट डेली की गई हैं।

हैदराबाद के लिए अब दोपहर और शाम को फ्लाइट

नंबरकहां से कहांडिपार्चरआगमन
6ई-7121हैदराबाद → भोपालसुबह 7:10सुबह 9:20 बजे
6ई-7122भोपाल → हैदराबाददोपहर 1:20दोपहर 3:30 बजे
6ई-7594हैदराबाद → भोपालशाम 6:55रात 9:00 बजे
6ई-7595भोपाल → हैदराबादरात 9:20रात 11:30 बजे

ये भी पढ़ें: MP News: किसानों के लिए बड़ी राहत, किसानों के खाते में सीधे मिलेगी भावांतर राशि

Amrit Bharat Express: बिहार में 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू, जानें रूट और टिकट किराया

bihar-3-new-amrit-bharat-express-trains-september-29 hindi news zxc

Amrit Bharat Express:  बिहार को 29 सितंबर को और मजबूत करने के लिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना को आपस में जोड़ेगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, इन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं के साथ यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article