भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया को एलॉट हुआ सरकारी बंगला, अब दिग्विजय और कमलनाथ के नये पड़ोसी होंगे 'महाराज'

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया को एलॉट हुआ सरकारी बंगला, अब दिग्विजय और कमलनाथ के नये पड़ोसी होंगे 'महाराज'Bhopal Government bungalow Allotted to Jyotiraditya Scindia in Shyamla hills became neighbor of Digvijay Singh and Kamal Nath

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया को एलॉट हुआ सरकारी बंगला, अब दिग्विजय और कमलनाथ के नये पड़ोसी होंगे 'महाराज'

भोपाल: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia New Bungalow) का आशियाना भोपाल में भी होगा। सिंधिया को शिवराज सरकार द्वारा नया सरकारी बंगला एलॉट हुआ है। अब 'महाराज' प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)  समेत कई दिग्गजों के पड़ोसी बनने जा रहे हैं। सिंधिया को राजधानी में श्यामला हिल्स (Shyamla hills) पर B-5 सरकारी बंगला एलॉट किया गया है।

बता दें कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में सिंधिया को सरकारी आवास नहीं मिला था। सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में भी सरकारी आवास की मांग की थी, लेकिन उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो सकी थी। बंगले को लेकर सिंधिया ने नाराजगी भी जाहिर की थी। अब शिवराज सरकार ने उन्हें श्यामला हिल्स पर बंगला एलॉट कर सिंधिया की यह मुराद भी पूरी कर दी है।

सिंधिया के नए बंगले के पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और उमा भारती का भी सरकारी बंगला है। जानकारी के मुताबिक, सिंधिया को जो बंगला एलॉट किया गया है वहां पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल रहते थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article