Bhopal Global Investors Summit 2025 Live: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है। उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाएगी। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-20 मिनट की देरी कर दी। इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ ही दिन पहले जलवायु परिवर्तन पर UN की एक संस्था ने भारत को सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर कहा था। इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है।
इस समिट में देशी-विदेशी प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ मौजूद हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर और भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को लॉन्च किया। पीएम के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर आधारित एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी निवेशकों को दिखाई गई।
Bhopal Global Investors Summit 2025 Live Updates:
पूरी दुनिया भारत को लेकर आशावादी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब पूरी दुनिया भारत को लेकर आशावादी है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि दुनिया का भविष्य भारत में है। कुछ दिन पहले जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के एक संगठन ने भारत को सौर ऊर्जा की महाशक्ति बताया था।
बच्चों की परीक्षा के कारण देरी से पहुंचा- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। कल जब यहां पहुंचा तो ध्यान में आया कि आज 10वीं-12वीं के बच्चों का एग्जाम है। उनका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक है। इससे आशंका थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा केंद्र में जाने में परेशानी होगी। इसके कारण मैंने राजभवन से निकलने में देर की।
भारत से दुनिया की उम्मीदें
पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों चाहे नीतिगत जानकार हों, देश हों या फिर संस्थान हों, सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं।’ पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं, वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा।
एमपी की नई नीतियों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दौरान मध्यप्रदेश की 18 नई नीतियों का उद्घाटन किया।
सोलर विंड और बैटरी का प्रोजेक्ट
अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि आठ हजार मेगावाट का सोलर विंड और बैटरी का प्रोजेक्ट मालवा-बुंदेलखंड में लगाएंगे। 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
गौतम अदाणी ने किया निवेश का ऐलान
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने वीडियो मैसेज के माध्यम से माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल और थर्मल एनर्जी सेक्टर में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस निवेश से सन 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। यह निवेश मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
#WATCH | Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025: Adani Group Chairperson Gautam Adani says, "It is a privilege to attend the Global Investors Summit 2025, here in Bhopal. Under the Prime Minister's visionary leadership, India has been reshaped forever. You have transformed… pic.twitter.com/KxxmkmoaIO
— ANI (@ANI) February 24, 2025
विकसित भारत बनाने का लिया संकल्प
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है। पीएम के नेतृत्व में देश की जनता ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। एमपी प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
राज्य सरकार विकास में आगे बढ़ रही है- सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल देश की स्वस्छतम राजधानियों में से एक है। यहां आपका स्वागत है। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा दी है। ये दर्शाता है कि हर क्षेत्र में विकास की संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को महाकाल मंदिर का चित्र किया भेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका अभिवादन किया। सीएम ने स्मृति चिन्ह के रूप में भोपाल की जरी जरदोजी कला से निर्मित महाकाल मंदिर का चित्र भेंट किया।
प्रधानमंत्री मोदी समिट में पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
यह पहल राज्य के लिए फलदायी साबित होगी- चेतन्य कश्यप
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्धाटन अवसर पर मंत्री चेतन्य कश्यप ने कहा कि यह पहल मध्यप्रदेश के लिए फलदायी साबित होगी। यह युवाओं के लिए नए अवसरों का समय है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन और इतना बड़ा आयोजन राज्य की निवेश संभावनाओं के अन्वेषण के साथ संभावित औद्योगिक क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगा।
#WATCH | Bhopal | On PM Narendra Modi to Inaugurate ‘Invest Madhya Pradesh – Global Investors Summit 2025’, Madhya Pradesh Minister Chetanya Kasyap says, "… This initiative will prove to be fruitful for Madhya Pradesh… it is a time of new opportunities for the youth… The 20… pic.twitter.com/VtEhCV8bRz
— ANI (@ANI) February 24, 2025
राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा- नरेंद्र पटेल
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें 2047 तक विकसित भारत बनाना है। राज्य इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा। समिट में दुनिया भर के निवेशक भाग ले रहे हैं। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh Global Investors' Summit | Madhya Pradesh Minister Narendra Shivaji Patel says, "Under the leadership of PM Modi, we have to make 'Viksit Bharat' by 2047. Madhya Pradesh will play a big role in it…Investors from across the world are… pic.twitter.com/kbiTHmj16d
— ANI (@ANI) February 24, 2025
गौतम अदाणी मानव संग्रहालय पहुंचे
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे प्रणव अदाणी, जो अदाणी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर भी हैं, मानव संग्रहालय पहुंच चुके हैं। वे रविवार शाम को ही भोपाल आ गए थे।
#WATCH | Madhya Pradesh: Adani Group Chairperson Gautam Adani arrives at the Global Investors Summit 2025 in Bhopal.
He says "There are a lot of possibilities in Madhya Pradesh" pic.twitter.com/uMTWfznLiR
— ANI (@ANI) February 24, 2025
मानव संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर गाड़ियों की कतार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए लगातार लोग मानव संग्रहालय पहुंच रहे हैं। संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। इस स्थिति को संभालने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे हैं।
मंत्री सारंग, कृष्णा गौर और संपतिया उइके मानव संग्रहालय पहुंचे
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर और संपतिया उइके भी मानव संग्रहालय पहुंच चुके हैं।
मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक नृत्य से मेहमानों का स्वागत
मानव संग्रहालय में नृतकों के दल ने समिट में आने वाले मेहमानों का स्वागत किया। कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया।
एमपी में 10-15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगाएगी हिंडाल्को
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई भी समिट में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली क्षेत्र में उनकी कंपनी का निवेश योजना है। हिंडाल्को मध्यप्रदेश में 10-15 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी में है।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पीएम मोदी ने बदला शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ 15 मिनट देरी से करने का फैसला किया है। यह निर्णय सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पहले पीएम को सुबह 9:45 बजे राजभवन से रवाना होना था और 10 बजे उद्घाटन करना था, लेकिन अब वे 10 बजे निकलेंगे और उद्घाटन 10:15 बजे होगा। सीबीएसई ने श्यामला हिल्स क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों को 5 किमी दूर स्थानांतरित कर दिया था। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उद्योगपतियों की उपस्थिति
समिट में शामिल होने के लिए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे प्रणव अदाणी रविवार शाम को भोपाल पहुंच गए। इसके अलावा, आईटीसी के एमडी संजीव पुरी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज, जेके समूह के रघुपति सिंघानिया, ब्लू स्टार के सीएमडी वीर एस आडवाणी और सलगांवकर समूह की स्वाति सलगांवकर भी भोपाल पहुंच चुके हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला सोमवार को समिट में शामिल होंगे।
पार्किंग व्यवस्था
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 4850 मेहमानों के लिए 11 पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जहां 5194 वाहनों को पार्क किया जा सकता है। संग्रहालय के गेट पर सिर्फ सरकारी अधिकारियों और गेस्ट ऑफ ऑनर्स को ही प्रवेश दिया जाएगा। तय पार्किंग से संग्रहालय तक पहुंचाने के लिए 1149 वाहनों की व्यवस्था की गई है।
- गवर्नमेंट ऑफिशल्स: स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर-2 में 200 वाहनों की व्यवस्था।
- गेस्ट ऑफ ऑनर (टॉप 150): वीआईपी पार्किंग नंबर-1 में 150 चार पहिया वाहनों की व्यवस्था।
- गेस्ट ऑफ ऑनर (अन्य): 23वीं बटालियन ग्राउंड में 350 वाहनों की पार्किंग।
- स्पेशल इनवाइटी: रीजनल कॉलेज, डेमोस्ट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड में 700 मेहमानों के लिए ई-बस और ट्रैवलर की व्यवस्था।
- फॉरेन डेलीगेट्स: सैर सपाटा में पार्किंग, जहां से 150 डेलिगेट्स को वाहनों से पहुंचाया जाएगा।
भोपाल में इलेक्ट्रिक बस निर्माण इकाई
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही कई उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश की रुचि दिखाई है। भोपाल में इलेक्ट्रिक बस निर्माण इकाई लगाने के लिए फ्यूचर ऑटो टेक ग्लोबल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 150 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस परियोजना से 200 प्रत्यक्ष और 500 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कंपनी ने भोपाल में 10 एकड़ भूमि की मांग की है।
फ्यूचर ऑटो टेक के एमडी दीपक वर्मा ने कहा कि राज्य की नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और औद्योगिक नीति इस क्षेत्र के विकास के लिए अनुकूल है। कंपनी ने हाल ही में मध्य प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस तैयार की है और अब बड़े पैमाने पर उत्पादन की योजना बना रही है।
नई नीतियों का होगा लॉन्च
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च करेंगे। पीएम के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर आधारित एक शॉर्ट वीडियो फिल्म निवेशकों को दिखाई जाएगी।
पीएम मोदी की व्यस्त कार्यसूची
प्रधानमंत्री मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी हो सकती है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अधिकारियों की टीम दिन भर उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) और बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स करेगी।
खबर अपडेट की जा रही है…