MP News: भोपाल से एक लड़की मनाली घूमने गई थी. लड़की मनाली के एक निजी होटल में ठहरी हुई थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि लड़की का शव बैग में भरा मिला. पुलिस ने लड़की के साथ में आए युवक को गिरफ्तार किया है. लड़की 13 मई को हरियाणा के युवक के साथ घूमने आई थी. जिसका शव पुलिस को आज मिला है.
होटल स्टाफ ने इस तरह पकड़ा
13 मई को भोपाल की 26 साल की युवती घूमने मनाली पहुंची थी. वह अपने दोस्त के साथ मनाली के गोंपा रोड स्थित निजी होटल में रुकी थी. 15 मई को युवक एक बड़ा सा बैग वाहर में लेकर जा रहा था. तभी होटल स्टाफ ने युवती के बारे में पूछा तो लड़के ने कहा कि वह तो लेह घूमने गई है.
इस तरह हुआ खुलासा
14 मई को दोनों सिस्सू घूमने गए थे. उसी शाम को दोनों ने वापस आकर खाना भी कमरे में मंगवाया था. 15 मई की शाम को युवक ने होटल मैनेजर से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई. टैक्सी आने पर युवक अकेला ही सामान टैक्सी में डालने लगा. इस दौरान होटल स्टाफ को एक बैग बहुत भारी लगा. जब पूछा कि बैग भारी क्यों है तो आरोपी मौके से भाग निकला. इसके बाद स्टॉफ ने पुलिस को फोन किया.
यह भी पढ़ें: MP Budget Meeting: सीएम मोहन यादव सभी विभागों की एक साथ बैठक नहीं कर सकेंगे, जानें क्या है वजह
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि आरोपी होटल से फरार हो गया था. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को न तो आरोपी की तस्वीर मिली और न ही कोई दस्तावेज. होटल की बुकिंग युवती के नाम से थी. इसके बाद आज गुरुवार को सीसीटीवी खंगाले गए. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.हालांकि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है.
परिजनों ने भोपल में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
युवती बिना बताए घर से गई थी. वह 5 मई से ही लापता थी परिजनों ने शाहपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. हालांकि शाहपुरा पुलिस की लापरवाही के चलते उसे ढूंढा नहीं गया और अब पुलिस मीडिया को भी जानकारी देने से बच रही है.