Bhopal Garba Mahotsav Guidelines: गरबा पंडाल में बिना ID कार्ड दिखाए नहीं मिलेगी एंट्री, आयोजकों के लिए कलेक्टर का फरमान

Bhopal Garba Mahotsav Guidelines: भोपाल में गरबा पंडाल में बिना आईडी कार्ड दिखाए एंट्री नहीं मिलेगी। गरबा पंडाल में CCTV लगाने अनिवार्य होंगे। कलेक्टर ने आयोजकों के लिए गाइडलाइन जारी की है।

Bhopal Garba Mahotsav Guidelines Collector Order for organiser hindi news

हाइलाइट्स

  • भोपाल में गरबा पंडाल में ID कार्ड के बिना एंट्री नहीं
  • गरबा पंडाल में CCTV कैमरे लगाने अनिवार्य
  • गरबा आयोजकों के लिए कलेक्टर की गाइडलाइन

Bhopal Garba Mahotsav Guidelines: शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं। नवरात्रि में गरबा की धूम होती है। भोपाल में गरबा पंडाल में ID कार्ड वैरिफिकेशन के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। गरबा पंडाल में CCTV कैमरे लगाने अनिवार्य होंगे। भोपाल कलेक्टर ने आयोजकों के लिए गाइडलाइन जारी की है।

भोपाल में गरबा आयोजकों के लिए गाइडलाइन

Bhopal Garba Mahotsav Guidelines

बिना ID कार्ड के एंट्री नहीं

aadhar card for garba entry

गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आयोजन समिति किसी भी व्यक्ति को वैध पहचान पत्र के बिना प्रवेश नहीं देगी।

CCTV कैमरे अनिवार्य

Bhopal Garba Mahotsav Guidelines cctv

कार्यक्रम स्थल पर आयोजन समिति को सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा।

अग्निशमन और फायर सेफ्टी

fire safety garba pandal bhopal

पंडालों में आग से बचाव हेतु पर्याप्त अग्निशमन यंत्र रखने होंगे और Fire Safety Norms का पालन अनिवार्य होगा।

प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था

first aid box

कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखना आयोजन समिति के लिए अनिवार्य होगा।

हथियार और आपत्तिजनक वस्तुएं बैन

chaku garba pandal

आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति हथियार, आपत्तिजनक वस्तुएं या विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं आ सकेगा और न ही उसका प्रयोग/प्रदर्शन कर सकेगा।

विद्युत सुरक्षा

garba pandal rules bhopal

कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सुरक्षा संबंधी समस्त कार्य अधिकृत विद्युत मिस्त्री से ही कराए जाएंगे और इसका प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

बंसल न्यूज की खबर का असर: भिंड में सिविल सर्जन डॉ. राजोरिया सस्पेंड, ICU में मिले थे चूहे, हेल्थ कमिश्नर ने की कार्रवाई

Bhind District Hospital Civil Surgeon RN Rajoria suspended: मध्य प्रदेश के भिंड में बंसल न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। भिंड जिला अस्पताल के ICU वार्ड में चूहे मिलने के मामले में हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन डॉ. आर.एन. राजोरिया को सस्पेंड कर दिया गया है। मीटिंग में उपस्थित नहीं होने पर फैसला लिया गया। लंबे समय से गैर जिम्मेदार रवैया अपनाने के चलते यह कार्रवाई हुई है। बंसल न्यूज ने अस्पताल का मुद्दा उठाया था। वहीं इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article