Bhopal Gangster Viral Video : किसी गैंगस्टर का जेल से बाहर निकलने पर आपने नहीं देखा होगा ऐसा शानदार स्वागत! देखें वायरल वीडियो

Bhopal Gangster Viral Video : किसी गैंगस्टर का जेल से बाहर निकलने पर आपने नहीं देखा होगा ऐसा शानदार स्वागत! देखें वायरल वीडियो

भोपाल। Bhopal Gangster Viral Video शहर में गुंडे बेखौफ हो गए हैं। जेल से रिहा होने पर गैंगस्टर आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। जैसे कोई जंग जीत कर आए हो। ऐसा ही कुछ वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रिहा होकर वापसी पर गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक का शानदार स्वागत किया गया।

इस मामले में हुआ गिरफ्तार —
आपको बता दें बीते दिनों पिपलानी इलाके में बीटेक स्टूडेंट को कार से अगवा कर हमले के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद शनिवार देर शाम उसे जेल से उसकी रिहाई हो गई। जेल से बाहर निकलने पर घर तक लाने के लिए पिता के गुर्गे खुली जीप, लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे थे। जैसे बेटा कोई फतह जीत कर आ रहा हो। इस बीच आम जनता को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। यह काफिला आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित बीआरटीएस डेडीकेटेड लेन से निकला। इसी दौरान रास्ते में काफिल को रोककर सड़क के बीच भयंकर आतिशबाजी की गई। इस आतिशबाजी को देखकर वाहन चालक डर गए।

इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी —
पिपलानी पुलिस के अनुसार रत्नागिरी पिपलानी निवासी 20 वर्षीय सिद्धार्थ भूषण टीआईटी कॉलेज के बीटेक के छात्र को अगवा कर लिया गया था। बीते गुरुवार को कॉलेज की छुट्टी के दिन कॉलेज में सेलेब्रिटी अरबाज खान का प्रोग्राम था। जिसे देखने के लिए सिद्धार्थ कॉलेज पहुंचा था। जब व​ह दोपहर 2 बजे कॉलेज के गेट पर था तो कॉलेज में पढ़ने वाला यासीन मलिक पिता मुख्तार मलिक अपने साथी के साथ यश खरे के साथ आया और दोनों सिद्धार्थ को गाली देने लगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article