भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहर के गैंगस्टर जुबैर मौलाना का दो दिन पहले सड़क पर स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तारी कर ली गई है। भोपाल की गांधी नगर पुलिस ने एफआईआर होने के दूसरे दिन ही जुबेर मौलाना, सनी मलिक और ड्राइवर उमर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इनका स्टंट करते हुए एक विडियो वायरल हुआ था। जिसके दूसरे ही दिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। वहीं आरोपियों द्वारा स्टंट में उपयोग की गई जीप की जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि आरोपी नागपुर भागने के फिराक में थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। मंगलवार को आरोपियों को निशातपुरा एसीपी कार्यालय में पेश किया गया।
बता दें कि इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि इस वायरल वीडियो का परीक्षण कराएंगे और उसके बाद उनके बाउंड ओवर और जमानत देने वालों की जमानत जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उनपर गिरफ्तारी की धाराएं लगाई जाएंगी। यह मध्य प्रदेश है यहां ठां ठां कर कोई आतंक नहीं फैला सकता।