भोपाल: देश में पहली बार श्रीराम रन का आयोजन, तीन कैटेगरी में 15 अप्रैल तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

भोपाल: देश में पहली बार श्रीराम रन का आयोजन, तीन कैटेगरी में 15 अप्रैल तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Shriram run

भोपाल। देश में पहली बार श्रीराम रन का आयोजन मप्र की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन रामनवमी के दिन 21 अप्रैल को किया जाएगा। बता दें कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब ग्लोबल स्तर पर श्रीराम रन का आयोजन किया जा रहा है। देश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीराम रन का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा।

तीन कैटेगरी में आयोजित होगी श्रीराम रन

श्रीराम रन की शुरूआत 21 अप्रैल को सुबह 5 बजे से होगी, जो उसी दिन रात 10 बजे तक चलेगी। इसका आयोजन राम आस्था मिशन फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। रन में भारत सहित विश्व के करीब 52 देशों के लोग दौड़ लगाएंगे। खास बात यह है कि श्रीराम रन तीन अलग-अलग कैटेगरी 1 किमी, 5 किमी और 9 किमी में आयोजित होगी।

रन के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

जो भी लोग इस रन में भाग लेना चाहते हैं वो अपने इच्छानुसाल कैटेगरी का चयन कर सकते हैं। इस रन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसकी प्रक्रियाभी शुरू हो गई है, जो 15 अप्रैल तक चलेगी। जिन प्रतिभागी को रन में भाग लेना है वो www.shriramrun.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आयोजन-कर्ता ने क्या कहा

श्रीराम रन के आयोजन पर राम आस्था मिशन फाउंडेशन के सह संस्थापक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि यह पहला मौका है जब लोग आस्था, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता के लिए एकजुट होकर दौड़ लगाएंगे। साथ ही दौड़ के माध्यम से स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा ताकि जो लोग जहां दौड़ रहे हैं उस स्थान को साफ और स्वच्छ रखे।

प्रत्येक प्रतिभागी के नाम पर एक पेड़ लगाया जाएगा

गौरतलब है कि श्रीराम रन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों के नाम पर एक पेड़ लगाया जाएगा। इन पेड़ों को देश के विभिन्न हिस्सों में तैयार होने वाले रामवन में लगाया जाएगा। वहीं, 17 अक्टूबर 2021 के बाद श्रीराम रन हर वर्ष दशहरा उत्सव के बाद आने वाले रविवार को आयोजित होगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password