भोपाल में दो किलो सोना बरामद: फरियादी शराब के नशे में सोने से भरी गाड़ी लेकर फुटपाथ पर सो गया था, दो आरोपी पकड़ाए

Madhya Pradesh Bhopal Footpath 2 Kg Gold Case: भोपाल पुलिस ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को एक दो किलो सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

Bhopal Footpath Gold

Bhopal Footpath Gold

हाइलाइट्स

  • भोपाल में दो किलो सोना बरामद
  • नशे में फरियादी फुटपाथ पर सो गया
  • दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Bhopal Footpath Gold: भोपाल पुलिस ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को एक दो किलो सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, फरियादी शराब के नशे में सोने से भरी गाड़ी लेकर फुटपाथ पर सो गया था। जब नींद खुली तो करोड़ों का सोना गायब मिला।
फरियादी भोपाल से देहात की ओर जा रहा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। चोरी का मामला 6-7 अक्टूबर की रात का है।

[caption id="attachment_911790" align="alignnone" width="918"]publive-image सोना बरामद मामले में DCP जोन- 4 मयूर खंडेलवाल जानकारी देंगे।[/caption]

कार में दो किलो सोना और 4 लाख नकद थे

जानकारी के अनुसार, पुलिस के अनुसार, भोपाल के निवासी रामबाबू राठौर सोने के व्यापारी हैं। वह 6-7 अक्टूबर की रात भोपाल से बैरसिया की ओर जा रहे थे। उनके पास गाड़ी में रखे बैग में लगभग दो किलो सोना और चार लाख रुपए नकद थे।

नींद खुली तो गायब था सोना-कैश

इस दौरान उन्होंने रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाया और शराब पी। शराब पीने के बाद वह बेसुध हो गए थे। इसके बाद वह नशे की हालत में कार के पास सो गए थे। जब उनकी नींद खुली और उन्होंने कार में जाकर देखा तो बैग गायब थे। इसके बाद वह निशातपुरा पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई।

दो संदिग्ध हिरासत में

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों का रूट मैप तैयार किया। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में लव जिहाद: जसवंत बनकर युवती के साथ होटल में रुका था सोहेल, VHP कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीटा, घसीटकर ले गए थाने

TI को ब्लैकमेल करने वाली लेडी ASI बर्खास्त: तीन साल पहले इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने किया था सुसाइड

Indore TI Suicide Case

Indore TI Suicide Case: इंदौर के टीआई सुसाइड मामले में मध्य प्रदेश शासन ने सवा तीन साल बाद ASI रंजना खोड़े को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में सामने आया है कि रंजना टीआई हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी। जांच अधिकारी ने माना कि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। रंजना बर्खास्तगी से पहले तक धार जिले में पदस्थ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article