Bhopal News: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं मध्यप्रदेश की की राजधानी भोपाल के दो क्षेत्रों से आग लगने की घटनाएं सामने आई है जहां पर अरेरा हिल्स स्थित जेल पहाड़ी के पास उद्यमिता भवन में चौथी मंजिल पर आज सुबह अचानक आग लग गई तो वहीं पर इधर एमपीनगर जोन-द्वितीय में बहुमंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। सूचना पर दोनों जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में लिया जा रहा है।
जाने पूरी खबर
आपको इस खबर की पूरी जानकारी देते चलें तो, उद्यमिता भवन में चौथी मंजिल पर लगी आग इतनी भयानक लगी है जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही है। वहीं पर आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है वहीं पर भोपाल के व्यावसायिक-होटल हब एमपी नगर जोन-द्वितीय में बहुमंजिला इमारत में आग लगने पर भारी नुकसान की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि 4 दिन पहले ही बैरागढ़ स्थित एक शॉप में भी आगजनी की घटना सामने आई थी।फायर ब्रिगेड का कहना है कि गर्मी में आग लगने की घटना बहुत ज्यादा देखने को मिलती हैं इसलिए हमें विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। बता दें कि, अरेरा हिल्स स्थित जेल पहाड़ी के पास उद्यमिता भवन में आज सुबह 6 बजे चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी। आग लगने की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया।
भोपाल: उद्यमिता भवन में आग लगने की घटना सामने आई है।
SI जगदीश ने बताया, “लगभग 6 बजे हमें उद्यमिता भवन में आग लगने की सूचना मिली। फायर टेंडर की 2 गाड़ियां भेजी गई। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग में काफी आधिकारिक कागज़ जले हैं।” pic.twitter.com/4SIKJHYHWx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2022
बता दें कि, आग की घटना में काफी आधिकारिक कागज़ जले हैं। उद्यमिता भवन में आग लगने की घटना सामने आने के बाद SI जगदीश ने बताया, “लगभग 6 बजे हमें उद्यमिता भवन में आग लगने की सूचना मिली। फायर टेंडर की 2 गाड़ियां भेजी गई। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।