भोपाल। सीएम शिवराज ने आज एम वी एम ग्राउन्ड (Bhopal Fauji Mela) news in today hindi में आयोजित फौजी मेले का उद्घाटन कर देश के वीर जवानों को प्रणाम किया। सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे जवानों ने देश सेवा करते हुए सदैव अभूतपूर्व साहस का प्रदर्शन किया। जब भी जरूरत पड़ी तो मातृभूमि की सेवा के लिए सीने पर गोली खाई, शत्रुओं की गोली कभी हमारे जवानों ने पीठ पर नहीं खाई।
जवाब देने में सक्षम
मुझे कहते हुए गर्व है कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली, सशक्त और सक्षम सेना है जो सीना ताने सीमा पर खड़ी रहती है। आज हम इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि धूप, गर्मी, बरसात और सर्दी में भी हमारे सेना के जवान सीमाओं पर तैनात रहते हैं। चाहे रेगिस्तान की गर्मी हो या लेह.लद्दाख, सियाचिन का कड़कड़ाती सर्दी, हमारे जवान हर परिस्थिति में सीमाओं की सुरक्षा का काम करते हैं। हमारी सेना अद्भुत है, हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है।
विजय के लिए कार्य करती है
हमारी सेना धर्म के विजय के लिए कार्य करती है। मैं सेना के शौर्य, साहस, शूरवीरता और समर्पण को प्रणाम करता हूँ। जब पाकिस्तान ने हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश की तो सेना ने उन्हें सबक सिखाया। कारगिल युद्ध में हजारों फीट की ऊंची चोटियों पर चढ़कर दुश्मन का सर्वनाश किया। दुश्मनों ने देश की धरती पर अपने नापाक कदम रखने की कोशिश की तो हमारी सेना ने घर में घुसकर मारा। हमारे सेना के जवान महीनों घर से दूर रहकर माँ भारती की सेवा में लगे रहे और कई बार अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आजादी के बाद हमारे 30 हजार जवानों ने अपना बलिदान दिया।