Bhopal Fake Note Factory: नकली नोटों की फैक्टरी का खुलासा, जर्मन लेखक की किताबें पढ़ 10वीं पास आरोपी ने सीखा नोट छापना

Bhopal Fake Note Factory Action: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने जाली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

Bhopal Fake Note Factory

Bhopal Fake Note Factory

हाइलाइट्स

  • आरोपी को प्रिंटिंग काम का लंबा अनुभव
  • नकली नोट खपाने घूम रहा था आरोपी
  • घेराबंदी कर पुलिस ने शांति नगर में दबोचा

Bhopal Fake Note Factory Action: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने जाली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एक युवक अपने घर में ही नकली नोट छापने की फैक्टरी चला रहा था। खासबात ये है कि 10वीं पास आरोपी ने जर्मन लेखकों की किताबें पढ़कर छपाई की तकनीकी प्रोसेस सीखी।

घटना शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 की शाम की बताई जा रही है। शांति नगर की झुग्गी के पास नकली नोट चलाने के लिए घूम रहा था। सूचना पर पिपलानी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर विवेक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी विवेक ने बताया कि वह घर में नकली नोट छाप रहा था।  पुलिस ने आरोपी विवेक यादव बताए अनुसार करोंद इलाके में पहुंची और छापा मारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख से अधिक मूल्य के 500-500 के नकली नोट बरामद किए हैं।

एक साल में बाजार में खपाए 6 लाख के नोट

छापे के दौरान 30 लाख से अधिक के जाली नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और अन्य उपकरण जब्त किए। भारी मात्रा में रॉ मटेरियल (कच्चा माल) भी जब्त किए गए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी विवेक यादव ने पिछले एक साल में बाज़ार में 6 लाख से अधिक के नकली नोट खपा दिए थे। वह छोटे-छोटे टुकड़ों में एक-एक नोट करके बाजार में उतारता था।

नोट छापने की मशीनें ऑनलाइन मंगवाई

आरोपी ने अपने घर पर नोट छापने का पूरा तंत्र (मैकेनिज्म) स्थापित कर रखा था, जिसके लिए उसने ऑनलाइन माध्यम से सारा जरूरी सामान खरीदा था। पुलिस को इस गोरखधंधे की जानकारी दुकानदारों से मिली सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई।

Bhopal Fake Note Factory

शादियों के कार्ड प्रिंटिंग का करता था काम

उत्तर प्रदेश का निवासी विवेक यादव लंबे समय से प्रिंटिंग (छपाई) के काम से जुड़ा हुआ था। आरोपी विवेक यादव केवल 10वीं पास है, लेकिन उसने जाली नोट छापने की तकनीक सीखने के लिए कई जर्मन लेखकों की किताबों का अध्ययन किया था।

खंडवा मदरसा इमाम के कमरे से जाली नोट बरामद

खंडवा जिले के पैठियां गांव स्थित एक मदरसे के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से लगभग 20 लाख रुपए के नकली नोटों का बड़ा जखीरा मिला। बैग में 500 के बंडल थे, जिनकी गिनती करने पर कुल 19 लाख 78 हजार रुपए के जाली नोट पाए गए। यह कार्रवाई तब हुई जब मालेगांव पुलिस ने जुबेर और उसके साथी नजीम अकम अयूब अंसारी को 10 लाख के नकली नोटों के साथ पहले ही गिरफ्तार किया था।

[caption id="attachment_931488" align="alignnone" width="1199"]Bhopal Fake Note Factory मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने जाली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है।[/caption]

अवैध हथियार तस्कर भी जाली नोट कारोबार में सक्रिय

गुना कोतवाली पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह से जुड़े एक और आरोपी, अवैध हथियार तस्कर सरगना लल्लू जाट को गिरफ्तार किया।पुलिस ने 21 मई को हरिपुर रोड अंडरपास से जाली नोट बनाने वाला प्रिंटर, सामग्री और कुछ नकली नोट जब्त किए थे, जिसमें अविनाश कलावत और नीतेश रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने गिरोह में हनी कुशवाह, लल्लू जाट और एक नाबालिग के नाम का खुलासा किया था।

मंदसौर टी स्टॉल पर दबिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर के वायडी नगर थाना क्षेत्र की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस ने एमआईटी चौराहा, दाऊतखेड़ी रोड स्थित काका टी स्टॉल पर दबिश दी।पुलिस ने तीन आरोपियों, जिसमें निसार हुसैन, रियाज नियारगर और दीपक कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने इनके पास से 38 हजार रुपए मूल्य के 500 के 76 नकली नोट जब्त किए थे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Burhanpur NIA Raid: बुरहानपुर के इस संदिग्ध का दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन ? NIA की जांच में खुलासा..!

Burhanpur NIA Raid

Burhanpur NIA Raid: आतंकी गति​विधियों को लेकर संवेदनशील बुरहानपुर का एक और बड़ा कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम बुरहानपुर में एक संदिग्ध की तलाश कर रही है, जिसके तार दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। ब्लास्ट के बाद जांच में कुछ इनपुट मिले है, जिसके आधार पर एनआईए की टीम दिल्ली से बुरहानपुर पहुंची। जो पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article