Bhopal Power Cut: भोपाल में शनिवार को 6 घंटे बिजली कटौती, रीगल होम्स, वेदमती सहित के 21 इलाकों होगा मेंटनेंस

Bhopal Power Cut 5 May: भोपाल में सोमवार, 5 मई को 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिससे रीगल होम्स, वेदमती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित 20 से अधिक इलाकों में मेंटनेंस किया जाएगा। एक इलाके में डेढ़ घंटे, चार इलाकों में एक घंटे तो तीन क्षेत्रों में सिर्फ 30 मिनट के लिए बिजली बंद रहेगी। जबकि 13 इलाकों में छह घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।

Bhopal Electricity Maintenance

हाइलाइट्स

  • 13 इलाकों में छह घंटे बंद रहेगी बिजली
  • सुबह 5 बजे से शुरू होगी बिजली कटौती
  • शाम 4 बजे तक चलेगा मेंटनेंस कार्य

Bhopal Electricity Maintenance:  भोपाल में सोमवार, 5 मई को 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिससे रीगल होम्स, वेदमती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Vedmati housing board) सहित 20 से अधिक इलाकों में मेंटनेंस ( maintenance) किया जाएगा। शहर के एक इलाके में डेढ़ घंटे, चार इलाकों में एक घंटे तो तीन क्षेत्रों में सिर्फ 30 मिनट के लिए बिजली (power) बंद रहेगी। जबकि 13 इलाकों में छह घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।

जानें कहां, कब होगी बिजली कटौती

- रीगल होम्स, रीगल मोहिनी, शिव लोक, श्री राम (Shree Ram) परिसर सहित क्षेत्र में सुबह 5 बजे से 6 बजे तक मेंटनेंस किया जाएगा।
- वेदमती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित आसपास इलाकों में सुबह 9 से 10 बजे और दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
- अमरावत खुर्द, गिन्नार पहाड़ियां, गिन्नार घाटी सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक बिजली कटौती होगी।
- प्रगति नगर, अशोका गार्डन, (पुराना और नया) शहंशाह गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- राजीव गांधी कॉलेज, सनखेड़ी, कम्फर्ट स्कूल, सागर स्कूल, सिद्धि केसर सिटी, राज हर्ष A सेक्टर, बांस खेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।

MP में तेज आंधी और बारिश: भोपाल में चार डिग्री तक गिरा पारा, इंदौर, खंडवा में गिरे ओले

MP weather update today (1)

MP IMD Weather Alert: मध्यप्रदेश के भोपाल में आज शाम यानी रविवार, 4 मई को कहीं तेज आंधी तो कहीं बारिश से सड़कें भीग गई। इंदौर, खंडवा जिले में गोले गिरे। देवास, पंधाना सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तेज आंधी में पेड़ गिरे। कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article