Bhopal Power Cut: भोपाल में शुक्रवार को 60 इलाकों में बिजली कटौती, अरेरा कॉलोनी-मिनाल जैसे बड़े क्षेत्र होंगे प्रभावित

Bhopal Electricity Cut: भोपाल में 25 अप्रैल, शुक्रवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस के चलते 60 से अधिक इलाकों में 45 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। जानिए किन क्षेत्रों में कब-कब बिजली गुल रहेगी और इसका आमजन पर क्या असर पड़ेगा।

Bhopal Electricity Cut

Bhopal Electricity Cut

Bhopal Electricity Cut: भोपाल के करीब 60 इलाकों में शुक्रवार को 45 मिनट से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी, इसलिए भोपाल के रहवासी शुक्रवार को इस बिजली कटौती के लिए पहले ही तैयार रहें। इस कटौती का असर शहर के कई प्रमुख और घनी आबादी वाले क्षेत्रों पर पड़ेगा, जिसमें अरेरा कॉलोनी, मिनाल, नयापुरा, दानिश कुंज, चाणक्यपुरी, आशाराम चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर और ई-6, ई-7 जैसे महत्वपूर्ण इलाके शामिल हैं।

सुबह से शुरू होगी कटौती

बिजली कटौती (Bhopal Electricity Cut) का समय अलग-अलग इलाकों के लिए अलग तय किया गया है। सुबह 7 बजे से यह प्रक्रिया शुरू होगी और कुछ इलाकों में शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। ई-6, ई-7 और 11 नंबर अरेरा कॉलोनी जैसे इलाकों में सुबह 7 से 7:45 बजे तक कटौती होगी, वहीं न्यू मार्केट और टीटी नगर जैसे व्यस्त क्षेत्रों में 10 से 11 बजे के बीच सप्लाई रोकी जाएगी।

मेंटेनेंस के नाम पर बड़ी आबादी को परेशानी 

जिन इलाकों में बिजली कटेगी, उनमें कई शैक्षणिक संस्थान, ऑफिस, अस्पताल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी आते हैं। ऐसे में मेंटेनेंस कार्य के दौरान, हजारों लोगों को दिनभर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। खासकर ऑफिस और ऑनलाइन क्लासेज करने वालों के लिए बिजली की यह कटौती बड़ा झटका साबित हो सकती है। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें और मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करके रखें।

इस कटौता के मद्देनजर, बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा को मेंटेनेंस के आवश्यक कार्य के रूप में स्वीकारें। कंपनी का कहना है कि इन कार्यों का उद्देश्य भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। हालांकि, शहरवासियों का कहना है कि इतनी बड़ी कटौती से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी या फिर रात के समय मरम्मत कार्य किए जाते, ताकि आमजन को कम से कम परेशानी हो।

ये भी पढ़ें:   ED कोर्ट का बड़ा फैसला: RTO घोटाले में आरोपी सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका की खारिज, ईडी ने जताया ये खतरा

भोपाल के इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

  • सबसे पहले सुबह 7 से 7:45 बजे तक अरेरा कॉलोनी के सेक्टर 11, ई-6 और ई-7, जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर और आशा निकेतन जैसे रिहायशी क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • इसके बाद सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक हरि गंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1 से लेकर फेस-5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, सिवाय-7, अनुजा विलेज, ऑप्टल कुंज, सेज माइल स्टोन और पुलिस हाउसिंग कॉलोनी समेत आस-पास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
  • सुबह 10 से 11 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट और 45 बंगले इलाके अंधेरे में डूबे रहेंगे।
  • वहीं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गर्वमेंट हाउसिंग फेस-1, संजीव नगर, पलाश होटल के पास का क्षेत्र, नयापुरा और नेवरी इलाका बिजली कटौती की चपेट में रहेगा।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सिंगापुर कॉलोनी, पुलिस वायरलैस, पुलिस हाउसिंग, पर्यटन भवन, आकृति गार्डन, करुणाधाम और गौतमी कॉलोनी सहित पास-पड़ोस की बस्तियों में भी बिजली गुल रहेगी।
  • वहीं सबसे लंबा बिजली कट सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आशाराम चौराहा, गांधीनगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, मिनाल, चाणक्यपुरी, श्रवण कांत कॉलोनी और नरेला शंकरी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
  • दोपहर 12 से 1 बजे तक दानिश कुंज-2, 3, 4 और 5, विराशा हाइट्स और सिद्धि-समृद्धि हाइट्स में भी बिजली नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें:   भोपाल में अजमेर पार्ट-2 कांड:निजी कॉलेज के पूर्व छात्रों ने गैंग बनाकर किया कई छात्राओं से रेप, 2 आरोपी अरेस्ट, SIT गठित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article