Bhopal Power Cut: भोपाल में गुरुवार को 40 से ज्यादा जगहों पर होगी बिजली गुल, इन इलाकों में आपका घर तो नहीं, देखें लिस्ट

Bhopal Power Cut 9 October: भोपाल में 9 अक्टूबर, गुरुवार को 40 से ज्यादा जगहों पर बिजली सप्लाई कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी।

bhopal electricity cut 9 october thursday power cut today hindi news

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बिजली कटौती
  • 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
  • विभागीय कार्य की वजह से बिजली गुल

Bhopal Power Cut 9 October: भोपाल में 9 अक्टूबर, गुरुवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के विभागीय कार्य की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।

कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल

power cut 9 oct

विभागीय कार्य की वजह से बालविहार चारी, तिरुपति अभिनव होम्स, इस्लामपुरा और शिव नगर जैसे कई इलाकों में बुधवार को 4-5 घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।

इन इलाकों में गुरुवार को गुल होगी बिजली

सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली गुल

चिंतामन रोड, महल तब्बामियां, चौक बाजार, जामा मस्जिद

सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बिजली गुल

1100 क्वार्टर राजा भोज और आसपास के इलाके

बांसखेड़ी और आसपास के इलाके

बालविहार चारी, लक्ष्मी टॉकीज रोड, सराय लक्ष्मी टॉकीज, राजा जी कुआं, नेहरू रोड, बेलदार पुरा, ओल्ड सैफिया कॉलेज रोड, अली गंज, जुमेराती

कमला पार्क रोड, ढेरपुरा, गिन्नौरी रोड, चोबदारपुरा, हाथीखाना, हमीदिया कॉलेज, गैस राहत हॉस्पिटल, फिजा हॉस्पिटल

इस्लामपुरा, भोईपुरा, हमीदिया कॉलेज, कालिका मंदिर, तलैया थाना, बैंड मास्टर चौराहा, भगवान सहाय रोड

शाहजनी पार्क, लेडी हॉस्पिटल

तिरुपति अभिनव होम्स, गिरनार वैली

सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बिजली गुल

आकृति ग्रीन नीव, IBD रॉयल

शिव नगर, सुलभ कॉम्प्लेक्स, रत्नागिरी, पुलिस चौकी, सहकारी परिसर, कल्पना नगर, सोनगिरी-A और C-सेक्टर, बालाजी हॉस्पिटल

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article