Bhopal Power Cut: भोपाल में बुधवार को 55 से ज्यादा जगहों पर होगी बिजली गुल, इन इलाकों में आपका घर तो नहीं, देखें लिस्ट

Bhopal Power Cut 24 September: भोपाल में 24 सितंबर, बुधवार को 55 से ज्यादा जगहों पर बिजली सप्लाई कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी।

Bhopal Electricity cut 24 september Wednesday hindi news

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बिजली कटौती
  • 55 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
  • विभागीय कार्य की वजह से बिजली गुल

Bhopal Power Cut 24 September: भोपाल में 24 सितंबर, बुधवार को 55 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के विभागीय कार्य की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।

कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल

विभागीय कार्य की वजह से क्वॉलिटी होम्स, सहयोग विहार, वल्लभ नगर और विजय नगर जैसे कई इलाकों में बुधवार को 4-5 घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।

इन इलाकों में बुधवार को गुल होगी बिजली

power cut bhopal 24 september

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली गुल

बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा एवं आसपास।

सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बिजली गुल

सागर कुंज, बीमा कुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स एवं आसपास के इलाके।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

डीके देवस्थली फेस-1 और 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विक्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, पारस विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट, खानूजा इन्क्लेव, सिद्धार्थ गार्डन, बावड़ियाकलां, सुमित्रा विहार, वरुण सोसायटी, पारस सिटी, जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, 7 नंबर स्टॉप एवं आसपास।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

ग्रीन मिडोज कॉलोनी, विनीत कुंज ए सेक्टर, सीआई हाइट्स, सांई स्टील, आइना बंगलो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), विजय नगर, वल्लभ नगर, ओम नगर, सेवन नगर, हलालपुरा बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, आदित्य एवेन्यू, सुविधा विहार, सूरज नगर एवं आसपास के इलाके।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

रेल यात्री ध्यान दें! नवंबर-जनवरी तक भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों के बदले रूट

jhansi-station-train-update-bhopal-division-railway-cancellation-route-change-2025 hindi news zxc

MP Train Route Change:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झांसी स्टेशन पर विशेष कार्य के चलते भोपाल मंडल होकर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article