BHOPAL : 12वीं पास करते ही छात्रों के अंदर करियर को लेकर बहुत सारे असमंजस खड़े हो जाते हैं।और ऐसे में कोई गलती हो जाए तो जीवन भर के लिए पछताना पड़ जाता है। ऐसी ही गलती न हो और सही मार्गदर्शन मिल सके इसके लिए बंसल न्यूज लेकर आया है एजुकेशन फेयर 2022। जिसका उद्घाटन सत्र 11 जून दिन शनिवार को शाम 4:00 बजे ऱखा गया है। छात्र इसी दिन यानि 11 जून की शाम 4 बजे से ही शामिल हो सकते हैं जो 19 तक चलेगा। यानि पूरे 9 तक छात्र इसमें शामिल हो सकेंगे। आपको बता दें छात्रों के कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए 11 जून से लेकर 19 जून तक सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्टूडेंट्स की यूनिवर्सिटी और कैरियर संबंधी समस्याओं को विशेषज्ञों के माध्यम से दूर किया जाएगा। बता दें इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन एयर कॉनकोर्स रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल में होगा।
इस खास कार्यक्रम एजुकेशन फेयर 2022 को प्रदेश भर के जाने-माने विश्वविद्यालय आयोजित कर रहे हैं। जिसमें से प्रमुख नाम है मनसरोदवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी,रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी,एलएनसिटी यूनिवर्सिटी,जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी,आईईएस यूनिवर्सिटी। वहीं कार्यक्रम सहयोगी के रूप में सांची दूध और एलआईसी जीवन बीमा कंपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
अपने बच्चों के जीवन को बेहतर आकार देने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेशवासियों को बंसल न्यूज सादर आमंत्रित करता है।