Bhopal E-Rickshaw New Rules: भोपाल में ई-रिक्शा के लिए बने नियम, आम रोड से अलग लेन पर चलेंगे, जानें और क्या होगा जरूरी ?

Bhopal E-Rickshaw New Rules: भोपाल की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था में सुधारने को लेकर प्रशासन का प्लान तैयार है।ई-रिक्शा के लिए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा छह रूट तय किए गए हैं।

Bhopal E-Rickshaw New Rules

Bhopal E-Rickshaw New Rules

Bhopal E-Rickshaw New Rules: भोपाल की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था में सुधारने को लेकर प्रशासन का प्लान तैयार है।

ई-रिक्शा के लिए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा छह रूट तय किए गए हैं। खास बात ये है कि ये सामान्य वाहनों के साथ नहीं चलेंगे। ई-रिक्शा के लिए अलग लेन आरक्षित की जाएगी। इसके लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से सुझाव मांगे हैं।

https://twitter.com/dcpbpl_Traffic/status/1945420754541297876

सड़कों पर 8 हजार ई-रिक्शा

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अजय वाजपेयी के मुताबिक, भोपाल परिवहन कार्यालय में करीब 12500 ई-रिक्शा रजिस्ट्रर्ड हैं, जिनमें से करीब 7 से 8 हजार ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। करीब 15 से 20 दिन में प्रक्रिया पूरी कर ई-रिक्शा को तय रूट पर चलाया जाएगा। इससे आम रोड पर यातायात प्रभावित नहीं होगा।

[caption id="attachment_859420" align="alignnone" width="952"]Bhopal E-Rickshaw New Rules 16 July भोपाल आरटीओ में 12500 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड, इनमें से 8 हजार सड़कों पर दौड़ रहे। फाइल फोटो[/caption]

ई-रिक्शा के ये छह रूट तय

सड़क सुरक्षा समिति ने ई-रिक्शा को छह रूट पर चलाने का निर्णय लिया हैं। इनमें मुख्य रूप से कोलार, नेहरु नगर, होशंगाबाद, करोंदा, बैरागढ़ और पीपलानी को छह झोन में बांटा हैं। ये वाहन भोपाल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति, हमीदिया अस्पताल समेत अन्य रूट पर चलेंगे। कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा है। इसमें बदलाव भी हो सकता है।

बोट क्लब जैसे रूट पर रोक

यातायात के नए प्लान के मुताबिक, कुछ रूट पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक रहेंगी। जिनमें बोट क्लब रोड, वीआईपी रोड समेत अन्य रूट और इलाकों को चिह्रिनत किया हैं। जहां ई-रिक्शा नहीं चलाने का प्लान तैयार किया गया है।

[caption id="attachment_859427" align="alignnone" width="951"]Bhopal Boat Club Road भोपाल में बोट क्लब रोड, वीआईपी जैसे रूट पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक रहेगी।[/caption]

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में सुबह 6 बजे से होगी बिजली कटौती, जानें अपने क्षेत्र का समय

लाइसेंस, वर्दी, नेम प्लेट अनिवार्य

ई-रिक्शा चालकों पर लाइसेंस, वर्दी और नेम प्लेट अनिवार्य किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा झोन वाइस कलर कोड स्टीकर दिए जाएंगे, जो वाहनों पर चस्पा करेंगे। ताकि ई-रिक्शा अपने रूट से हटकर न चल सकें।

व्हाट्सएप नंबर पर भेजें सुझाव

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से सुझाव के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया हैं। ई-रिक्शा संचालन को लेकर व्हाट्सएप नंबर 7587602055 पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Nursing Scam: मध्यप्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों में नहीं होंगे नए एडमिशन, हाईकोर्ट ने मान्यता पर भी लगाई रोक

MP Nursing Scam Paramedical College Admission Recognition Ban High Court order hindi news

MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को एक बड़ा झटका लगा है। 16 जुलाई, बुधवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों में नए एडमिशन पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article