Bhopal DSP Kalpana: भोपाल में पदस्थ महिला DSP का सहेली के घर से चोरी का वीडियो, FIR के बाद 2 लाख लेकर फरार ! मोबाइल मिला

MP Bhopal DSP Kalpana Raghuvanshi Mobile Phone Robebry Case: भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में PHQ (पुलिस मुख्यालय) में पदस्थ एक महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

Bhopal DSP Kalpana

Bhopal DSP Kalpana

हाइलाइट्स

  • सहेली के घर पहुंची थी महिला डीएसपी कल्पना
  • मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहा रही थी सहेली
  • पर्स में रखे 2 लाख, मोबाइल चोरी का आरोप

MP Bhopal DSP Kalpana Raghuvanshi Mobile Phone Robebry Case: भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में PHQ (पुलिस मुख्यालय) में पदस्थ एक महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। उन पर अपनी एक सहेली के घर से मोबाइल फोन और दो लाख रुपये नकद चोरी करने का आरोप है।

फरियादी महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थी। इसी दौरान महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनके घर में घुस गईं और उनके बैग से दो लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन चुरा लिए। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी महिला डीएसपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

CCTV में नोटों की गड्डी ले जाते दिखी DSP

[caption id="attachment_922347" align="alignnone" width="1183"]Bhopal DSP Kalpana आरोपी महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में आते-जाते सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई हैं।[/caption]

आरोपी महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में आते-जाते सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई हैं। फुटेज में उन्हें जाते समय हाथ में नोटों की गड्डी लिए हुए देखा गया है। पुलिस ने डीएसपी कल्पना रघुवंशी से मोबाइल फोन तो बरामद करवा लिया है, लेकिन चोरी किए गए पैसे अभी तक वापस नहीं मिले हैं।

PHQ से DSP के खिलाफ जारी किया नोटिस

पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने भी आरोपी डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। पुलिस की टीमें आरोपी महिला डीएसपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Vidhan Sabha Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिन का शीतकालीन सत्र, 1 दिसंबर से होगी शुरुआत

MP Vidhan Sabha Session 2025

Madhya Pradesh Assembly Winter Session 2025 Schedule Update: मध्यप्रदेश विधानसभा के सचिवालय से आगामी 16वीं विधानसभा के सातवें सत्र की बैठकों की अधिकारिक घोषणा की है। यह सत्र दिसंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। जो कुल पांच दिनों तक चलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article