Bhopal Drugs Scandal: भोपाल में ड्रग्स तस्कर के मोबाइल में 20 से ज्यादा आप​त्तिजनक वीडियो, अश्लील चैट, लव जिहाद कनेक्शन

Bhopal Drugs Scandal Case: मध्यप्रदेश के भोपाल में शाही दरबार के सामने विधानसभा पास लगी वीआईपी स्कॉर्पियो से गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर यासीन के मोबाइल से पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं। कई बड़े रसूखदारों के नाम सामने आने की उम्मीद है।

Bhopal Drugs Scandal

Bhopal Drugs Scandal

Bhopal Drugs Scandal Case: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में शाही दरबार (Royal Court) के सामने विधानसभा पास लगी वीआईपी स्कॉर्पियो (Vidhansabha Pass VIP Scorpio) से गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर (drugs smuggler) के मामले में कई अहम सबूत सामने आए हैं।

बड़े रसूखदारों के सामने आने की उम्मीद

भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) को पूछताछ में ड्रग्स तस्कर यासीन (drugs smuggler yasin) के मोबाइल से 20 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो मिले है। हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट (porn chat) और लव जिहाद कनेक्शन (love jihad connection) भी सामने आया है। पूरे मामले में कई बड़े रसूखदारों के नाम सामने आने की उम्मीद है।

विधानसभा पास लगी कार से धर-दबोचा था

[caption id="attachment_863965" align="alignnone" width="937"]Bhopal Drugs Smuggling दो दिन पहले शाही दरबार के सामने से वीआईपी कार से यासीन को गिरफ्तार किया था।[/caption]

ड्रग्स तस्कर पांच दिन की रिमांड पर

दरअसल, सोमवार रात को क्राइम ब्रांच पुलिस (Bhopal Crime Branch) ने भोपाल के शाही दरबार के सामने से ड्रग्स तस्कर यासीन (drugs smuggler yasin) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने विधानसभा पास लगी वीआईपी नंबर एमपी 04 झेडएल 0999 स्कॉर्पियो से (Vidhansabha Pass VIP Scorpio) यासीन को धर-दबोचा था। उसके पास से 14 ग्राम एमडी ड्रग्स (md drugs) और एक पिस्टल (pistol) भी जब्त की गई थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर यासीन की पांच दिन की रिमांड (remand) ली।

[caption id="attachment_863967" align="alignnone" width="939"]Bhopal Drugs Scandal आरोपी यासीन और शाहवर।[/caption]

यह खबर भी पढ़ें: MP CM Mohan Yadav: एमपी के यूनिवर्सिटीज में शुरू होंगे मत्स्य-पशु पालन कोर्स ! CM मोहन यादव- स्किल और इनोवेशन भी जरूरी

वीडियो में मारपीट समेत अन्य सबूत

पिछले दो दिन की पुलिस पूछताछ में यासीन ने कई बड़े खुलासे किए। आरोपी यासीन से जब्त किए मोबाइल से पुलिस को कई आपत्तिजनक वीडियो (objectionable video) और चैट (porn chat) मिले। इनमें कुछ युवक और युवतियों के साथ मारपीट समेत अन्य सबूत मिले हैं। युवतियों से अश्लील चैट (porn chat) भी सामने आए है। जिसमें लव जिहाद कनेक्शन (love jihad connection) भी सामने आया है।

विभिन्न पहलूओं पर पूछताछ जारी

भोपाल क्राइम ब्रांच एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Bhopal Crime Branch ASP Shailendra Singh Chauhan) के मुताबिक, आरोपी से पिस्टल (pistol) और उसके मोबाइल (Mobil) से 20 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो (objectionable video) मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न पहलूओं पर जांच की जा रही हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Vijay Shah Sophia Qureshi Case: SC में मंत्री विजय शाह को हटाने दायर नई याचिका, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था बयान

Vijay Shah Sophia Qureshi Case

Vijay Shah Sophia Qureshi Case: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article