BHOPAL DOG BITE CASE: मासूम को आवारा श्वान(DOG) ने काटा,गई बच्चे की जान

भोपाल : मासूम पर कुत्तों के हमले का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। BHOPAL DOG BITE CASE।जहां मासूम की जान आवारा डॉग के काटने से चली गई।बताया जा रहा है अपनी मां के सोने के बाद बच्चा घर से खेलने निकल गया था। इसी दौरान जंगल की पास की सड़क पर हुआ हादसा। मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर बोले । मासूम के सबको पीएम के लिए भेजा गया है।प्रथम दृष्टया कुत्ते के हमले से ही मौत की बात सामने आई है।
विदिशा में डॉग्स ने मचाया था हडकंप
बीते महीने विदिशा में आवारा कुत्तों के आतंक से इन दिनों नागरिक दहशत फैला दी थी। कुत्ते के काटने के बाद दो दिनों में 54 लोग जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। जिनमें पांच साल से कम उम्र के दो बच्चे भी शामिल थे। नगर पालिका भी कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया ।लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में कुत्तों ने दो कर्मचारियों को घायल भी कर दिया था।BHOPAL DOG BITE CASE
0 Comments