Bhopal Derail Coach Ran Mail Line: भोपाल रेल मंडल में शुक्रवार को बड़ी चूक सामने आई। दरअसल चौका रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते एक डिब्बा डीरेल होकर पटरी पर लौटते ही अपने आप चलने लगा। यह डिब्बा लगभग 4 किलोमीटर तक मेन लाइन पर दौड़ता रहा। गनीमत रही कि उस समय मेन लाइन पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी। यह घटना भोपाल रेल मंडल के चौका स्टेशन के पास हुई, जब मालगाड़ी पटरियों पर सामान अनलोड करने गई थी और उसका अंतिम डिब्बा पटरी से उतर गया था। हालांकि मिडघाट स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
मिडघाट स्टेशन पर सेफ्टी लाइन पर लाया गया डिब्बा
सूचना मिलते ही रेलवे के सीएनडब्ल्यू विभाग और अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और डिब्बा को ट्रैक पर लाया। हालांकि, ट्रैक पर आते ही डिब्बा मिडघाट की ओर बढ़ने लगा। मिडघाट में इसे सेफ्टी लाइन पर लाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया। रात 1:30 बजे तक रेलवे अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे रहे। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
अनलोडिंग के दौरान डीरेल हुआ था डिब्बा
भोपाल रेल मंडल की 20 डिब्बों वाली मालगाड़ी पटरियों की अनलोडिंग के लिए चौका स्टेशन के पास मौजूद थी। इस कार्य के लिए रेलवे ने शुक्रवार को दोपहर 1:10 से 2:40 बजे तक का ब्लॉक लिया था। काम पूरा होने के बाद, करीब 3 बजे ट्रेन का अंतिम डिब्बा (ईएनबीआरएन) डीरेल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कैरेज एंड वैगन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद, शाम 6:55 बजे डिब्बे को पटरी पर वापस लाया जा सका।
यह भी पढ़ें: गुना: जब बच्चों से मिलकर खुश हो गए सिंधिया, आपने देखा केंद्रीय मंत्री का ये वायरल वीडियो?
ढलान वाले मेन लाइन पर अपने आप चलते रहा डिब्बा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, डिब्बा को ट्रैक पर लाने के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। न तो डिब्बाको कपलिंग से जोड़ा गया और न ही आगे-पीछे स्टॉपर लगाए गए। इसी लापरवाही के कारण डिब्बा ढलान वाले मिडघाट की ओर मेन लाइन पर अपने आप चल पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत मिडघाट स्टेशन मास्टर को सूचित किया। स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए डिब्बाको सेफ्टी लाइन पर रोकने का इंतजाम किया। रात करीब 8 बजे डिब्बाको सेफ्टी लाइन पर रोका गया।
यह भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Hack: LPG गैस सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस ट्रिक से लगाएं पता, अचानक नहीं होगी परेशानी