Bhopal Delhi Flight Canceled : भोपाल से दिल्ली जाने वाली ये फ्लाइट्स 30 दिसंबर तक के लिए रहेंगी कैंसिल, इंडिगो ने दी सूचना

Bhopal Delhi Flight Canceled : भोपाल से दिल्ली जाने वाली ये फ्लाइट्स 30 दिसंबर तक के लिए रहेंगी कैंसिल, इंडिगो ने दी सूचना

भोपाल। Bhopal Delhi Flight Canceled अगर आप नए साल या क्रिसमस पर भोपाल से दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी हवाई सफर के माध्यम से तो आपको बता दें इंडिगो ने अपनी दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। ये फ्लाइट्स 17 दिसंबर से कैंसिल रहेंगी।

इस दिन से कैंसिल रहेगी फ्लाइट्स —
आपको बता दे इंडिगो ने यात्रियों को दी सूचना देते हुए बताया है कि दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स को 17 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच भोपाल-दिल्ली फ्लाइट को 7 दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया है।

भोपाल के हवाई यात्रियों के लिए जरूरी सूचना —
कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि कंपनी ने भोपाल से मुंबई और बेंगलुरू फ्लाइट को दिसंबर अंत तक इस फैसले से अलग रखा है। इंडिगो वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली जाने वाली इन फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

ये फ्लाइट्स रहेंगी कैंसिल —
17 दिसंबर — भोपाल दिल्ली रात 9:45
23 दिसंबर — भोपाल दिल्ली रात 9:45
24 दिसंबर — भोपाल दिल्ली रात 9:45
26 दिसंबर — भोपाल दिल्ली रात 9:45
27 दिसंबर — भोपाल दिल्ली शाम 8:50
28 दिसंबर — भोपाल दिल्ली सुबह 8:50
30 दिसंबर — भोपाल दिल्ली रात 9:45

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article