Bhopal News: भोपाल साइबर पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को दबोचा, बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का खुलासा

Bhopal Cyber ​​Police Arrested Fraudster: भोपाल साइबर पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो लोगों के बैंक खाते साइबर ठगों को बेचते थे। ठगी का यह नेटवर्क टेलीग्राम के जरिए ऑपरेट होता था।

Bhopal News: भोपाल साइबर पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को दबोचा, बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का खुलासा

Bhopal Cyber ​​Police Arrested Fraudster: भोपाल साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से दो आरोपियों पर सिकंजा कसा है। जो लोगो के अकाउंट को साइबर ठगो को बेचते थे ।पहले तो ये लोगो को शेयर मार्किट का झांसा देकर अकाउंट खुलवाते थे और फिर उन खातों को ठगो को बेच देते थे।

इसमें पूरा एक गिरोह शामिल है जो लोगो के साथ जालसाजी का काम कर रहा था । इस सिलसिले में पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,अन्य लोगो की तलाश की जा रही हैं ।

ऐसे करते थे फ्रॉड

आरोपी ग्रामीणों को पैसे को लालच देकर उनका बैंक अकाउंट खुलवाते थे। फिर मोटी रकम लेकर साइबर ठगो को बेच देते थे।ये गिरोह ग्रामीण लोगो को टारगेट करता था और उनके अकाउंट की खरीद-फरोख्त करता था।इसके लिए एजेंट भी बनाये गए जो लोगो को अपने जाल में फसाते थे।

इस तरह के एक गिरोह का भंडाफोड़ राजधानी भोपाल के पास एक गांव में हुआ है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें..Bhopal में बुलडोजर एक्शन: जमींदोज हुआ 40 साल पुराना मार्केट, 110 दुकानें तोड़ी, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला नजरबंद

टेलीग्राम के जरिये करते थे संपर्क

पुलिस के अनुसार ये आरोपी टेलीग्राम से साइबर ठगो के संपर्क में आया था।इसके बाद उसने बैंक अकाउंट की खरीद -फरोख्त का अवैध काम शुरू किया वो भोले भले लोगो को पैसे का लालच देकर अकाउंट खुलवाता फिर उन्हें बेच देता था ।इस काम के लिए उसने गांव में एजेंट भी बना के रखें हुए थे।

ये  एजेंट लोगों के खाते खरीदते थे और फिर उन खातों को मुख्य आरोपित को 20 हजार रुपये में बेच देते थे। इसके बाद यही बैंक खाते विदेश में बैठे साइबर ठग को 50 हजार रुपये में बेचे जाते थे।

5 लोगों के बैंक खाते 20 हजार में बेचे

आरोपी पिंटू ने अपने पहचान वाले व्यक्ति जिसका नाम थामस गणेश है। उसे पैसा का लालच देकर अकाउंट खरीदने का लालच दिया। जिसके बाद गणेश लालच में आकर पांच लोगो के बैंक अकाउंट 20 हजार में पिंटू को बेच दिया, फिर पिंटू ने इसे दूसरे देश में बैठे ठगों  को बेचा दिया

पुलिस कर रही है जाँच

पुलिस मामले की जांच कर रही है पिंटू की तरह कई और एजेंट भी इस काम में लगे है जिनकी पुलिस को तलाश है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही रही है ।

ये गिरोह अक्सर ग्रामीण लोगो को टारगेट करता था और उनसे ठगी करता था ।इस मामले में 2 आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी

भोपाल में पिछले दिनों में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ 43 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। इस ठगी में बेचे गए इन्हीं खातों से ठगी के रुपयों का लेनदेन हुआ। पुलिस को जब यह बात पता चली तो महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपियों केा गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार नागपुर निवासी 36 वर्षीय पिन्टू सुरेश टेलीग्राम के जरिए साइबर ठगों के संपर्क में आया था।

MP में‌ आउटसोर्स कर्मचारियों का‌ आंदोलन: शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत कर्मचारी 10 मार्च को देंगे धरना, विभाग से मिले सैलरी

publive-image

मध्य प्रदेश में ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स और अस्थायी कर्मचारी मोर्चा ने शनिवार को न्यूनतम वेतन और अन्य मांगों को लेकर 10 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान निर्णायक आंदोलन चलाने का फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article