Advertisment

Bhopal Cyber Fraud: ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी, साइबर ठगों ने पूर्व MLA के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, बैंक को भनक तक नहीं

Bhopal Cyber Fraud: भोपाल में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें भोजपुर से पूर्व विधायक रामकिशन चौहान के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 6.83 लाख रुपए निकाले गए। पूर्व विधायक चौहान भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Cyber Fraud: ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी, साइबर ठगों ने पूर्व MLA के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, बैंक को भनक तक नहीं

हाइलाइट्स

  • भोजपूर के पूर्व विधायक रामकिशन चौहान हुए ठगी का शिकार
  • साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग से उड़ाए 6.83 लाख रुपए
  • भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं चौहान
Advertisment

रिपोर्ट-सनी मालवीय

Bhopal Cyber Fraud: इस डिजिटल दुनिया में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही राजधानी भोपाल में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ अब बड़े राजनीतिक चेहरे भी इन शातिर ठगों निशाने पर हैं। भोपाल से फिर एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भोजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामकिशन सिंह चौहान साइबर ठगी का शिकार बन गए। ठगों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 6 लाख 83 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगी का सारा खेल 2 फरवरी से 1 मई के बीच किया गया। बड़ी बात यह कि पूर्व विधायक चौहान भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं।

54 बार निकाले गए पैसे, बैंक को भनक तक नहीं

देशभर में साइबर फ्रॉड नए-नए तरीकों के लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साथ कर रहे हैं। साथ ही एटीएम कार्ड बदलने, कार्ड क्लोनिंग (ATM Card Cloning) व उससे जुड़े सैकड़ों केस भी बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी साइबर अपराधी दिन-ब-दिन नए-नए तरीके अपनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामकिशन चौहान से जुड़ा है, जिनके खाते से साइबर ठगों ने 4 महीने में 6.83 लाख रुपए पार कर किए। लेकिन पूर्व विधायक और बैंक को कोई भनक नहीं लगी।

कैसे हुआ ठगी का खुलासा?

भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा और पूर्व विधायक रामकिशन सिंह से ठगी का मामला अरेरा कॉलोनी से सामने आया है। शातिर ठगों ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से 6 लाख 83 हजार लाख रुपए निकाल है। पूर्व विधायक के खाते से यह रकम 2 फरवरी से 1 मई के बीच 54 बार ट्रांजक्शन कर निकाली गई। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान बैंक की ओर से एक भी अलर्ट मैसेज नहीं आया। जब 5 मई को मात्र 92 रुपए का ट्रांजक्शन अलर्ट मिला, तब जाकर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने बैंक में संपर्क किया।

Advertisment

कार्ड क्लोनिंग कैसे की गई?

जांच में सामने आया कि ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक, अरेरा कॉलोनी स्थित एटीएम बूथ पर क्लोनिंग डिवाइस लगाकर विधायक के कार्ड का क्लोन तैयार किया था। इस डिवाइस से कार्ड की सारी जानकारी चोरी की गई और फिर उससे लगातार पैसे निकाले गए। बता दें कि एटीएम कार्ड क्लोनिंग से लगातार लोगों को चूना लगाने के मामले बढ़ रहे हैं।

एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं पूर्व विधायक

अब ठगी का शिकार हुए पूर्व विधायक ने भी आम लोगों की तरह अपने पैसा वापस मिलने के इंतजार में हैं। साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल की तरफ से ठगी का पैसा बरामद नहीं किए जाने से पूर्व विधायक परेशान हैं। वहीं पूर्व विधायक के भतीजे जो भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी हैं, की तरफ को कोई बयान सामने नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें...MP Anil Firojiya Ulta Tiranga: उज्जैन सांसद ने तिरंगा यात्रा में पकड़ा उल्टा झंडा, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने BJP को घेरा

Advertisment

बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप

अब इस साइबर ठगी के बाद पूर्व विधायक ने बैंक कर्मियों की भूमिका पर संदेह जताया है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर ठगों के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक चौहान ने आरोप लगाया कि बैंक और साइबर क्राइम ब्रांच से सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इतनी बड़ी ठगी बैंक कर्मचारियों और अपराधियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में अवैध प्रवासियों की होगी जांच: बांग्लादेश-म्यांमार से आए लोगों का होगा वेरिफिकेशन, केंद्र ने दी 30 दिन की मोहलत

Advertisment

publive-image

MP Immigrant Verification: देशभर में चल रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान अभियान के तहत मध्य प्रदेश में भी जांच शुरू हो गई है। एमपी में अब बांग्लादेश और म्यांमार से आए नागरिकों की वैधता की पड़ताल की जाएगी। एमपी में रह रहे दोनों पड़ोसी देशों के नागरिकों के दस्तावेज की जांच-पड़ताल की जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी जारी है। एमपी के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे आंतरिक सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Bhopal Cyber Fraud Ex MLA ATM cloning case ATM cloning device Cyber crime in MP bhojpur ex mla Ram Kishan Chouhan ex mla Ram Kishan Chouhan fraud case PNB ATM scam Cyber crime branch Bhopal Ramkishan Chauhan fraud Digital banking fraud ATM card cloning India Bhopal Cyber Crime Ex MLA ATM Cloning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें