Bhopal Cruise Tour : होने लगी सुहानी शाम, हिचकोले खाती लहरों के बीच आप भी लें क्रूज का मजा

भोपाल। गर्मी शुरू हो चुके हैं साथ Bhopal Cruise Tour ही कोरोना संबंधी पाबंधियां भी खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में दिन ढलते-ढलते अगर आप भी सुहानी शाम के साथ उछलती लहरों के बीच क्रूज का मजा लेना चाहते हैं तो चले आए बड़े तालाब। जी हां अगर आप भी कोरोना की धीमी पड़ी रफ्तार के बाद मौज मस्ती के मूड में आ कर लोग क्रूज भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं।
क्या कहते हैं पर्यटक —
कोरोना महामारी के केस कम होने के बाद एक बार फिर दोबारा से लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है। अब लोग अपने काम के साथ साथ मनोरजंन का भी लुफ्त उठाने लगे है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा बडे तालाब में क्रूज़ की सुविधा पहले से ही शुरू की जा चुकी है। अब गर्मी के मौसम में रोजाना शाम को इस क्रूज़ में पर्यटक क्रूज़ का लुफ्त उठाने पहुंच रहे है। पर्यटक सविता ने बताया कि भोपाल के बड़े ताल में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा क्रूज़ भ्रमण की सुविधा उपलब्ध है उसने मुझे गोवा की याद दिला दी दूर दूर तक पानी उसमें होले होले हिचकोले खाती हमारी क्रूस और साथ में चलता संगीत जो सब को नाचने पर मजबूर कर देता हैं सब मिलकर मस्ती का एक अलग समा बंध गया।
0 Comments