Bhopal Crime : पति-पत्नि के बीच मटन बनाने को लेकर झगड़ा, पड़ोसी की गई जान

Bhopal Crime : पति-पत्नि के बीच मटन बनाने को लेकर झगड़ा, पड़ोसी की गई जान

भोपाल/दीपक द्विवेदी : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने में पड़ोसी को अपनी जान देनी पड़ी। जी हां एक पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पड़ोसी की जान ले ली। यह सब तब हुआ जब पति पत्नी के बीच मटन बनाने को लेकर झगड़ा हो रहा था, दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया इलाके का है। जहां मंगलवार के दिन घर में मटन बनाने को लेकर पप्पू नाम के एक शख्स का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था और इस विवाद के बीच जब पत्नी जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी तो पड़ोसी वहां पहुंचा था और उसने उस दौरान झगड़ा शांत करा दिया।

publive-image

बल्लू पर ताबड़तोड़ हमला

बाद में पप्पू को गुस्सा आया और वह डंडा लेकर बबलू के पास पहुंच गया। बबलू चौपाल पर बैठा हुआ था उसी दौरान ताबड़तोड़ बबलू पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे बबलू बुरी तरह से घायल हो गया और इलाज के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पप्पू की पत्नी कुंती बाई ने फोन कर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थोड़ी देर बाद हत्या का आरोपी पप्पू भी पुलिस की गिरफ्त में था। पकड़े जाने पर उसने बताया कि वह मंगलवार को मटन बना रहा था। उसकी पत्नी इस बात का विरोध कर रही थी। इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी पप्पू अहिरवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-21-at-3.29.11-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article