Bhopal Crime: पुलिस ने महिला को अवैध गांजे की पुड़िया सहित आधा किलो मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार

Bhopal Crime: पुलिस ने महिला को अवैध गांजे की पुड़िया सहित आधा किलो मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तारBhopal Crime: Police arrested a woman with half a kilo of narcotic including illegal ganja casserole

Bhopal Crime: पुलिस ने महिला को अवैध गांजे की पुड़िया सहित आधा किलो मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार

भोपाल। बैरागढ़ पुलिस ने एक महिला को अवैध गांजे की पुड़िया सहित आधा किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि
बैरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला शाहजहां उर्फ साजिया जो कि एक सफेद रंग के झोले में पानी की टंकी के पास राहुल नगर में अवैध गांजा रखे हैं जो बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है, की सूचना मिलने पर महिला के पास टीम पहुंची और एक महिला खडी थी जिसके हाथ में एक सफेद रंग का झोला था महिला पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसकी महिला अधिकारी प्रियंका राय द्वारा तलाशी ली गई जो लगभग आधा किलो मादक पदार्थ गांजा रखे मिली।

पुलिस ने मौके से महिला शाहजहां उर्फ साजिया पति भय्यू उर्फ जावेद उम्र 30 साल निवासी राहुल नगर बैरागढ़ भोपाल के पास से गांजे की पुड़िया सहित आधा किलो लगभग मादक पदार्थ मिला जिसे मौके पर जप्त कर उसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपिया का पति भाइयों उर्फ जावेद जो थाने का कुख्यात सक्रिय गुंडा है, जिसकी आड़ में अवैध मादक पदार्थ बेचने की शोहरत मिल रही थी, जिसे पकड़ कर उसकी विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article